Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा

अब विदेशों में आप UPI पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय पेमेंट एवं फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों में अग्रणी, वन 97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (OACL) ने घोषणा की है कि अब विदेशों में भी Paytm अपनी सुविधा का विस्तार करेगा। Paytm यूजर्स अब विदेशों में भी Paytm की मदद से बेहद आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

Paytm

UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा

तस्वीर साभार : PTI

Paytm: UPI आने के बाद से ही जीवन काफी आसान हो गया है। किसी को भी पैसे भेजने हों या कहीं भी पेमेंट करनी हो, आप जेब में पड़े फोन की मदद से बेहद आसानी से यह कर सकते हैं। भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने में Paytm का योगदान भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। अब हाल ही में वन97 कम्युनिकेशंस (OCL) ने Paytm यूजर्स के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर UPI पेमेंट सेवा शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की है। आपको बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस (OCL), Paytm ब्रैंड की पेरेंट कंपनी है।

विदेशों में कर सकेंगे UPI पेमेंट

कंपनी के बयान के अनुसार, इस कदम से यूजर्स अपने Paytm ऐप के जरिये UPI का उपयोग कर विदेश में खरीदारी, भोजन आदि सेवाओं के लिए पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ‘‘ वन97 कम्युनिकेशंस (OCL), जो भारत की अग्रणी भुगतान तथा वित्तीय सेवा वितरण कंपनी है और जिसके पास क्यूआर, साउंडबॉक्स तथा मोबाइल भुगतान के अग्रणी Paytm ब्रांड का स्वामित्व है....उसने Paytm यूजर्स के लिए चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर UPI पेमेंट सेवा शुरू कर दी है।’’

यह भी पढ़ें: LIC वेबसाइट पर हिंदी भाषा के उपयोग को लेकर विवाद, कंपनी ने ‘तकनीकी समस्या’ को बताया वजह

यूजर्स होंगे सशक्त

भारतीय यात्री अब अपने Paytm ऐप का इस्तेमाल उन स्थानों पर बिना रोक-टोक, कैशलेस भुगतान करने के लिए कर सकते हैं जहां UPI स्वीकार किया जाता है। इनमें संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल के लोकप्रिय स्थान शामिल हैं। Paytm के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ आगामी छुट्टियों के मद्देनजर हमें यकीन है कि यह कदम यूजर्स की विदेश यात्रा को और भी सुविधाजनक बना देगा। यह विस्तार टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह हमारे यूजर्स को सशक्त बनाता है, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited