Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा

अब विदेशों में आप UPI पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय पेमेंट एवं फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों में अग्रणी, वन 97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (OACL) ने घोषणा की है कि अब विदेशों में भी Paytm अपनी सुविधा का विस्तार करेगा। Paytm यूजर्स अब विदेशों में भी Paytm की मदद से बेहद आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा

Paytm: UPI आने के बाद से ही जीवन काफी आसान हो गया है। किसी को भी पैसे भेजने हों या कहीं भी पेमेंट करनी हो, आप जेब में पड़े फोन की मदद से बेहद आसानी से यह कर सकते हैं। भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने में Paytm का योगदान भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। अब हाल ही में वन97 कम्युनिकेशंस (OCL) ने Paytm यूजर्स के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर UPI पेमेंट सेवा शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की है। आपको बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस (OCL), Paytm ब्रैंड की पेरेंट कंपनी है।

विदेशों में कर सकेंगे UPI पेमेंट

कंपनी के बयान के अनुसार, इस कदम से यूजर्स अपने Paytm ऐप के जरिये UPI का उपयोग कर विदेश में खरीदारी, भोजन आदि सेवाओं के लिए पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ‘‘ वन97 कम्युनिकेशंस (OCL), जो भारत की अग्रणी भुगतान तथा वित्तीय सेवा वितरण कंपनी है और जिसके पास क्यूआर, साउंडबॉक्स तथा मोबाइल भुगतान के अग्रणी Paytm ब्रांड का स्वामित्व है....उसने Paytm यूजर्स के लिए चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर UPI पेमेंट सेवा शुरू कर दी है।’’

End Of Feed