Paytm: कब तक निकाल सकते हैं Paytm वॉलेट से पैसा, पेमेंट बैंक में क्या जमा होगी सब्सिडी की राशि, जानें हर सवाल का जवाब
Paytm Payments Bank Crisis: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm पेमेंट्स बैंक पर FAQ जारी किया है। 8 फरवरी को एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि FAQ सभी ग्राहकों की चिंताओं का समाधान करेगा। आप भी जान लीजिए पेटीएम पेमेंट बैंक और वॉलेट से जुड़े हर सवाल का जवाब।
Paytm Payments Bank
Paytm Payments Bank Crisis: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक सर्विस की समय सीमा 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है। इसमें कहा गया है कि ग्राहक जमा, क्रेडिट लेनदेन, प्रीपेड सेवाएं, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल 15 मार्च 2024 तक कर सकते हैं। इससे पहले, आरबीआई ने पेटीएम की सहायक कंपनी को 29 फरवरी के बाद अपने वॉलेट या खातों में जमा, टॉप-अप या क्रेडिट लेनदेन स्वीकार करने से रोक दिया था।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए, वन97 कम्युनिकेशंस द्वारा संचालित पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर कुछ व्यावसायिक प्रतिबंध लगाए गए थे।
क्या 15 मार्च 2024 के बाद Paytm पेमेंट्स बैंक के ग्राहक खाते से पैसे निकाल सकते हैं?
हां, आप अपने अकाउंट में उपलब्ध शेष राशि का उपयोग, निकासी या ट्रांसफर के लिए करना जारी रख सकते हैं।
क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं?
हां, आप अपने खाते में उपलब्ध शेष राशि को निकालने या ट्रांसफर करने के लिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करना जारी रख सकते हैं।
मेरी सैलरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मेरे खाते में जमा होती है। क्या मैं इस खाते को आगे इस काम के लिए जारी रख सकता हूं?
नहीं, 15 मार्च 2024 के बाद आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ अपने खाते में ऐसा कोई क्रेडिट प्राप्त नहीं कर पाएंगे। सुझाव दिया जाता है कि असुविधा से बचने के लिए आप 15 मार्च 2024 से पहले किसी अन्य बैंक के साथ वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।
मुझे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अपने खाते में सरकारी स्कीम से जुड़ी सब्सिडी या कुछ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर होते हैं। क्या मैं इस खाते में प्राप्त करना जारी रख सकता हूं?
नहीं, 15 मार्च 2024 के बाद, आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ अपने खाते में ऐसा कोई क्रेडिट प्राप्त नहीं कर पाएंगे। किसी भी असुविधा से बचने के लिए कृपया 15 मार्च 2024 से पहले अपने लिंक किए गए खाते को दूसरे बैंक में बदलने की व्यवस्था करें।
मेरे पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक वाला वॉलेट है। क्या मैं 15 मार्च 2024 के बाद भी इस वॉलेट से पैसे का उपयोग करना जारी रख सकता हूँ?
हां, आप वॉलेट में उपलब्ध शेष राशि को किसी अन्य वॉलेट या बैंक खाते का उपयोग, निकासी या ट्रांसफर जारी रख सकते हैं। हालांकि, मिनिमम केवाईसी वॉलेट-1 का उपयोग केवल मर्चेंट पेमेंट के लिए किया जा सकता है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मेरे वॉलेट में कैशबैक बकाया है। क्या मुझे यह कैशबैक 15 मार्च 2024 के बाद प्राप्त हो सकता है?
हां, रिफंड और कैशबैक जमा करने की अनुमति है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited