Paytm Deadline: आज आखिरी दिन, कल से नहीं कर पाएंगे Paytm बैंक से कई काम, फंस सकता है आपका पैसा

Paytm Deadline: केंद्रीय बैंक ने यह फैसला पेटीएम की सहयोगी इकाई PBL के लगातार नियामकीय अनुपालन में नाकाम रहने पर लिया है। ग्राहक अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे नहीं जोड़ पाएंगे या फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। आइए जान लेते हैं कि 15 मार्च के बाद से पेटीएम की कौन-कौन सी सर्विस प्रभावित होगी।

paytm

paytm

Paytm Deadline: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देश के बाद फिनटेक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) की डिपॉजिट, क्रेडिट लेनदेन और फास्टैग टॉप-अप समेत कई सर्विस आज के बाद से बंद हो जाएंगी। यानी 16 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ी इन सेवाओं का इस्तेमाल कोई भी ग्राहक नहीं कर पाएगा। केंद्रीय बैंक ने यह फैसला पेटीएम की सहयोगी इकाई PBL के लगातार नियामकीय अनुपालन में नाकाम रहने पर लिया है। आइए जान लेते हैं कि 15 मार्च के बाद से पेटीएम की कौन-कौन सी सर्विस प्रभावित होगी।

पेटीएम फास्टैग

यूजर्स Paytm पेमेंट्स बैंक से अपने FASTags को टॉप-अप या रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा, यदि आपके पास उनका पुराना FASTag है, तो आप उसका बैलेंस नए में ट्रांसफर नहीं कर सकते। इसलिए पुराने FASTag को बंद करने और बैंक से रिफंड मांगने की सलाह दी गई है।

वॉलेट ट्रांसफर और टॉप-अप

ग्राहक अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे नहीं जोड़ पाएंगे या फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। हालांकि, क्रेडिट, कैशबैक या रिफंड पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन वॉलेट में पैसा ट्रांसफर और रिसीव नहीं कर पाएंगे। ग्राहकों को उनके पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में सैलरी क्रेडिट या किसी अन्य प्रकार का क्रेडिट प्राप्त नहीं होगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक खातों में सब्सिडी प्राप्त करना या डीबीटी को भी बंद कर दिया जाएगा।

पीपीबीएल पर यूपीआई और आईएमपीएस

15 मार्च के बाद, ग्राहकों को यूपीआई या आईएमपीएस का उपयोग करके अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में जमा पैसे को ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं होगी। इसलिए ग्राहकों सलाह दी गई है कि समय रहते ही वो अपने पैसे किसी और बैंक में ट्रांसफर कर लें। वरना उनका पैसा फंस भी सकता है।

एनसीएमसी कार्ड

ग्राहक पीपीबीएल द्वारा जारी अपने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) में फंड को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited