Paytm Wallets: 20 जुलाई से बंद हो जाएंगे ऐसे पेटीएम वॉलेट, क्या आपने भी नहीं किया है ये काम

Paytm Wallets: अगर आपने कभी पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल किया था और अब लंबे समय से इसे नहीं यूज कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि पेटीएम ऐसे वॉलेट को बंद करने की तैयारी में है, जिनके जरिए लंबे समय से ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है।

Paytm Payments Bank

Paytm Payments Bank

Paytm Wallets: पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने ऐलान किया है कि पिछले साल या उससे अधिक समय से जिन वॉलेट का इस्तेमाल ट्रांजेक्शन के लिए नही हुआ है और जीरो बैलैंस वाले वॉलेट को बंद कर दिए जाएंगे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अनुसार, 20 जुलाई 2024 से ऐसे वॉलेट बंद कर दिए जाएंगे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट के अनुसार, वे सभी वॉलेट जिनमें पिछले एक वर्ष या उससे अधिक समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिनमें शून्य शेष राशि है वे 20 जुलाई, 2024 से बंद हो जाएंगे। सभी यूजर्स को इस बारे में सूचित किया जाएगा। वॉलेट को बंद करने से पहले 30 दिनों का नोटिस पीरियड दिया जाएगा।

ऐसे एक्टिव कर सकते हैं पेटीएम वॉलेट

अगर आपने लंबे समय से अपने पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो इस डीएक्टिवेट वॉलेट को आप एक्टिव कर सकते हैं। https://m.paytm.me/cb_wal पर क्लिक करें। फिर पेटीएम ऐप के होमपेज पर PPBL सेक्शन में 'वॉलेट' आइकन पर क्लिक करें। आपको 'आपका वॉलेट डीएक्टिवेट है' संदेश दिखाई देगा। आप 'वॉलेट एक्टिव करें' पर क्लिक कर सकते हैं और कुछ स्टेप में अपने वॉलेट को फिर से एक्टिव कर सकते हैं।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अकाउंट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने पहले सूचित किया था कि जिन खातों में पिछले एक या उससे अधिक साल से कोई लेन-देन नहीं हुआ है और जिनमें शून्य बैलेंस है, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। यह 9 जून, 2024 से प्रभावी है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक निर्देश जारी कर पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च, 2024 के बाद नए डिपॉजिट स्वीकार करने या क्रेडिट ट्रांजैक्शन की सुविधा देने से रोक दिया है। हालांकि, ब्याज, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप-इन या रिफंड को क्रेडिट करने की अनुमति है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited