Paytm QR code and FASTag: 15 मार्च के बाद फास्टैग का क्या होगा, Paytm की कौन सी सर्विस होगी बंद और कौन सी चलती रहेगी

Paytm QR code and FASTag: आरबीआई ने पेटीएम की सहायक कंपनी को 29 फरवरी से अपने वॉलेट या खातों में आगे जमा, टॉप-अप या क्रेडिट लेनदेन स्वीकार करने से रोक दिया था। लेकिन अब डेडलाइ 15 मार्च हो गई है। लेकिन 15 मार्च के बाद कौन-कौन सी सर्विस चलती रहेगी।

Paytm QR code and FASTag s

Paytm QR code and FASTag: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस को जारी रखने की डेडलाइन 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च 2024 कर दी है। पेटीएम यूजर्स जमा, क्रेडिट लेनदेन, प्रीपेड सेवाएं, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल 15 मार्च 2024 तक किया जा सकता है। इससे पहले, आरबीआई ने पेटीएम की सहायक कंपनी को 29 फरवरी से अपने वॉलेट या खातों में आगे जमा, टॉप-अप या क्रेडिट लेनदेन स्वीकार करने से रोक दिया था। अब सवाल यह है कि 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ी कौन सी सर्विस एक्टिव रहेगी और कौन सी बंद आइए जान लेते हैं।

फास्टैग का क्या होगा

सबसे पहले जान लेते हैं कि जिस फास्टैग को पेटीएम पेमेंट बैंक ने जारी किया है उसका क्या होगा। अगर आपके पास Paytm पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी किया गया FASTag है, तो आप 15 मार्च 2024 के बाद टोल भुगतान के लिए इसका उपयोग जारी रख सकते हैं। हालांकि, आप 15 मार्च, 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी किए गए FASTags को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर सकते।

इसलिए, RBI ने सुझाव दिया है कि आप किसी भी असुविधा से बचने के लिए 15 मार्च, 2024 से पहले किसी अन्य बैंक द्वारा जारी किया गया नया FASTag खरीद लें। इस बात का ध्यान रखें क्रेडिट बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है।

End Of Feed