Paytm FAQs: Paytm की कौन सी सर्विस का कर सकते हैं इस्तेमाल, देख लीजिए लिस्ट
Paytm FAQs: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूजर्स वॉलेट फंड, फास्टैग और बैंक खातों सहित कई सर्विस का उपयोग नहीं कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं कि कौन-कौन सी सर्विस का इस्तेमाल यूजर्स कर सकते है। पेटीएम की सर्विस- यूपीआई, यूटिलिटी बिल पेमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

paytm
Paytm FAQs: पेटीएम पेमेंट बैंक की कई सर्विस 16 मार्च, 2024 से बंद हो गई हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगातार नियामकीय अनुपालन में नाकाम रहने पर खाते में जमा और टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश के प्रभावी होने के बाद पेटीएम ने अपनी ऐप पर जारी रहने वाली सर्विस के बारे में यूजर्स को जानकारी दी। आइए जान लेते हैं कि कौन-कौन सी सर्विस का इस्तेमाल यूजर्स कर सकते है। पेटीएम की सर्विस- यूपीआई, यूटिलिटी बिल पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूजर्स वॉलेट फंड, फास्टैग और बैंक खातों सहित कई सर्विस का उपयोग नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा वॉलेट और बैंक खातों में पैसा नहीं जमा किया जा सकता है। हालांकि, यूजर्स शेष राशि समाप्त होने तक इसका उपयोग कर सकते हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक से फास्टैग नहीं खरीदा जा सकता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्टैग का इस्तेमाल बैलेंस खत्म होने तक किया जा सकता है।
चालू हैं ये सर्विस
पेटीएम ऐप के ग्राहक मूवी, इवेंट, मेट्रो, फ्लाइट, ट्रेन, बस के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।मोबाइल फोन, डीटीएच, ओटीटी सब्सक्रिप्शन को पेटीएम ऐप यूजर्स रिचार्ज कर सकते हैं। बिजली, पानी, गैस, इंटरनेट समेत सभी यूटिलिटी बिलों का भुगतान पेटीएम ऐप के जरिए किया जा सकता है। पेटीएम क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें चालू हैं। ये सुविधाएं करोड़ों यूजर्स और मर्चेंट को रोजाना लेनदेन करने में सक्षम बनाती हैं।
यूपीआई सर्विस के लिए हैंडल
यूपीआई सर्विस को जारी रखने के लिए पांच हैंडल को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से मंजूरी मिल गई है। पेटीएम ऐप यूजर्स यूपीआई सेवा का उपयोग जारी रख सकते हैं क्योंकि चार बैंकों - एसबीआई, एचडीएफसी, यस बैंक और एक्सिस बैंक के साथ सहयोग को एनपीसीआई से हरी झंडी मिल गई है। उपयोगकर्ता मौजूदा हैंडल @paytm, @ptyes, @pthdfc और @ptsbi का उपयोग कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ईपीएफओ ने मार्च में जोड़े 14.58 लाख सदस्य, नए सब्सक्राइबर्स की संख्या 7.50 लाख से ज्यादा

Bank Locker Charges: एसबीआई-HDFC Bank कितना लेते हैं लॉकर चार्ज? शहरों-गांवों में है अलग-अलग

Confirm Train Ticket: आसान फॉर्मूला बताएगा, आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं

Rahveer Yojana: क्या है राहवीर योजना, जिसमें घायलों की मदद करने पर सरकार देगी 25 हजार रुपये

EPFO के नए नियम: प्रोफाइल अपडेट से लेकर पेंशन ट्रांसफर तक, PF सदस्यों के लिए आसान हुई जिंदगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited