PAN Card: पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का क्या होता है मतलब? नहीं जानते होंगे आप

Permanent Account Number 10 Characters: इन 10 डिजिट वाले पैन में अल्फाबेट और नंबर्स होते हैं। पैन कार्ड के पहले 5 कैरेक्टर हमेशा अल्‍फाबेट होते हैं। वहीं अगले 4 कैरेक्टर नंबर होते हैं और आखिर में फिर वापस एक अल्‍फाबेट आता है।

PAN Card: पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का क्या होता है मतलब? नहीं जानते होंगे आप

Permanent Account Number 10 Characters: पैन कार्ड (PAN Card) जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर कहते हैं। पैन कार्ड इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया 10 अंकों का एक यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है। पैन एक लेमिनेटेड प्लास्टिक कार्ड के रूप में जारी किया जाता है, जिसे आमतौर पर पैन कार्ड के रूप में जाना जाता है। पैन में नीचे की ओर 10 डिजिट लिखे होते हैं, जिसमें आपकी डिटेल छुपी होती है। लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है।

इन 10 डिजिट वाले पैन में अल्फाबेट और नंबर्स होते हैं। पैन कार्ड के पहले 5 कैरेक्टर हमेशा अल्‍फाबेट होते हैं। वहीं अगले 4 कैरेक्टर नंबर होते हैं और आखिर में फिर वापस एक अल्‍फाबेट आता है।

पैन पर पहले 3 कैरेक्‍टर

पैन पर पहले 3 कैरेक्‍टर अल्‍फाबेटिक सीरीज के रूप में दिए होते हैं, जो AAA से ZZZ के रूप में हो सकते हैं।

चौथा कैरेक्‍टर

पैन पर चौथा कैरेक्‍टर बेहद अहम होता है यदि आपके कार्ड में लिखे अल्फाबेट का मतलब

  • A- AOP (एसोसिएशन ऑफ पर्सन)
  • B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
  • C- कंपनी
  • F- फर्म
  • G- गवर्नमेंट के लिए
  • H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली)
  • J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
  • P- एकल व्यक्ति
  • T- ट्रस्ट
  • L- लोकल

पैन पर 5वां कैरेक्‍टर

पैन कार्ड नंबर का पांचवां कैरेक्‍टर अल्‍फाबेट होता है। यह डिजिट पैन कार्डधारक के सरनेम का पहला अक्षर होता है। यह सिर्फ पैन कार्ड धारक पर निर्भर करता है। गौरतलब है कि इसमें सिर्फ धारक का लास्ट नेम ही देखा जाता है।

अंतिम 4 कैरेक्‍टर

इसके बाद पैन कार्ड में 4 नंबर होते हैं। ये नंबर 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकते हैं। आपके पैन कार्ड के ये नंबर उस सीरीज को दर्शाते हैं, जो मौजूदा समय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही होती है।

अंतिम डिजिट

पैन का इसका आखिरी डिजिट एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है, जो कोई भी लेटर हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited