PAN Card: पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का क्या होता है मतलब? नहीं जानते होंगे आप

Permanent Account Number 10 Characters: इन 10 डिजिट वाले पैन में अल्फाबेट और नंबर्स होते हैं। पैन कार्ड के पहले 5 कैरेक्टर हमेशा अल्‍फाबेट होते हैं। वहीं अगले 4 कैरेक्टर नंबर होते हैं और आखिर में फिर वापस एक अल्‍फाबेट आता है।

Permanent Account Number 10 Characters: पैन कार्ड (PAN Card) जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर कहते हैं। पैन कार्ड इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया 10 अंकों का एक यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है। पैन एक लेमिनेटेड प्लास्टिक कार्ड के रूप में जारी किया जाता है, जिसे आमतौर पर पैन कार्ड के रूप में जाना जाता है। पैन में नीचे की ओर 10 डिजिट लिखे होते हैं, जिसमें आपकी डिटेल छुपी होती है। लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है।

इन 10 डिजिट वाले पैन में अल्फाबेट और नंबर्स होते हैं। पैन कार्ड के पहले 5 कैरेक्टर हमेशा अल्‍फाबेट होते हैं। वहीं अगले 4 कैरेक्टर नंबर होते हैं और आखिर में फिर वापस एक अल्‍फाबेट आता है।

पैन पर पहले 3 कैरेक्‍टर

पैन पर पहले 3 कैरेक्‍टर अल्‍फाबेटिक सीरीज के रूप में दिए होते हैं, जो AAA से ZZZ के रूप में हो सकते हैं।

End Of Feed