Petrol Diesel Price: देश में कहां मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल, लिस्ट में Delhi-NCR यहां

Petro Diesel Price: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों में अभी राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। लगातार कीमतों में इजाफा आम आदमी के जेब की बोझ बन गई है। बता दें इसका असर अन्य पर भी देखने को मिल रहा है। यहां आप अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। साथ ही देश में कहां सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है देख सकते हैं।

Petrol Diesel Price

यहां देखें कहां मिलेगा सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल

मुख्य बातें
  • पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के नहीं कोई आसार।
  • राजस्थान के इस शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत सबसे ज्यादा।
  • रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों की नई लिस्ट जारी की जाती है।

Petrol Diesel Price: पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल डीजल के दाम में तेजी से उछाल देखने को मिला है। हालांकि इन दिनों कीमतें स्थिर हैं। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। यही वजह है कि इसके साथ अन्य चीजों के भी दाम तेजी से बढ़ते जा (Petrol Diesel Price In Delhi) रहे हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतें बढ़ने के कारण पेट्रोल डीजल के दाम में कमी की कोई संभावना नहीं है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत आम आदमी के जेब की बोझ बन गई है। बता दें इसका असर अन्य चीजों के कीमतों पर भी देखने को मिल (Petrol Price In Delhi) रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा के बाद रसोईं गैस की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।

इतना ही सीएनजी की कीमतों में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल (Petrol Rate In UP) रही है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल की कीमत 86.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। देश के अलग अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत अलग है। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि आपको कहां सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल जाएगा।

देश में यहां मिलता है सबसे महंगा पेट्रोलबता दें देश के अलग अलग राज्यों व शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत अलग है। राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल है। यहां पेट्रोल की कीमंत 113.48 रुपये और डीजल की कीमत 98.24 रुपये प्रति लीटर है।

देश में यहां सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजलअण्डमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल और डीजल की कीमत सबसे कम है। यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.94 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर की तुलना में यहां 29.39 रुपये और दिल्ली की तुलना में 12.17 यहां रुपये सस्ता पेट्रोल मिल रहा है।

कैसे तैयार होती है पेट्रोल डीजल कीमतआज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों की नई लिस्ट जारी की जाती है। बता दें कच्चे तेल की कीमत इससे लगभग आधे से भी कम होती है, लेकिन इसमें अप्रत्यक्ष कर यानी एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीलर कमीशन समेत तमाम टैक्स लगाकर इसकी कीमत निर्धारि की जाती है। यही कारण है कि कच्चे तेल की कीमत गिरने पर भी पेट्रोल और डीजल का दाम में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलता। क्योंकि यदि केंद्र सरकार इस पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाती है, को कीमत खुद ब खुद बढ़ जाएगी।

क्रूड ऑयल से कैसे बनता है पेट्रोलबता दें पेट्रोल क्रूड ऑयल से निकाला जाता है। क्रूड ऑयल एक प्रकार का कच्चा तेल होता है। इसके बाद इसे रिफाइनरी तक पहुंचाया जाता है। रिफाइनरी मे तमाम प्रोसेस से गुजरने के बाद यह पेट्रोल पंप तक पहुंचता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited