EPFO: नौकरी बदलने पर PF अकाउंट ट्रांसफर करने का झंझट खत्म, जानें क्या है नया सिस्टम

एक व्यक्ति जीवन में जितनी बार नौकरी बदलता है उतनी बार उसे अपना PF अकाउंट ट्रांसफर करवाना पड़ता है और यह काफी झंझट भरा काम है। कर्मचारियों को इसी झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नया सिस्टम लागू कर दिया है। इसके बाद आप कितनी भी बार नौकरी बदलें आपको PF अकाउंट ट्रांसफर नहीं करवाना पड़ेगा।

नौकरी बदलने पर PF अकाउंट ट्रांसफर करने का झंझट खत्म, जानें क्या है नया सिस्टम

EPFO: क्या हर महीने आपकी कमाई में से PF की कटौती होती है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। पहले आपको नौकरी बदलने पर PF अकाउंट ट्रांसफर करवाना पड़ता था और यह काफी झंझट भरा काम था। कर्मचारियों को इसी झंझट से छुटकारा दिलाते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर नामक व्यवस्था की शुरुआत कर दी है। नई व्यवस्था के तहत अब आपको अपने PF अकाउंट को नौकरी बदलने पर बार-बार ट्रांसफर नहीं करवाना पड़ेगा।

बिना किसी कागजी कार्रवाई

पहले PF अकाउंट होल्डर्स को नौकरी बदलने पर कंपनी के समक्ष अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए रिक्वेस्ट दर्ज करवानी पड़ती थी। पर अब ऐसा नहीं है। EPFO द्वारा शुरू की गई नई व्यवस्था के तहत PF अकाउंट में पड़ा आपका पैसा बिना किसी कागजी कार्रवाई के एक कंपनी से दूसरी कंपनी पहुंच जाएगा। यह प्रोसेस काफी आसान और सुविधाजनक हो गया है और SMS या ईमेल के माध्यम से आपको आपके पैस ट्रांसफर होने की सूचना दे दी जाती है।

End Of Feed