PF Account: पीएफ अकाउंट होगा और सुरक्षित, EPFO ने जारी किये नए दिशा-निर्देश

PF अकाउंट में जमा आपके पैसों पर किसी प्रकार का खतरा न हो इसके लिए EPFO ने नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। कुछ समय पहले ही झूठे दावों के माध्यम से PF अकाउंट में ठगी का मामला सामने आया था जिसके बाद EPFO ने काफी सख्त कदम उठाये हैं और अब संदेह होने पर आपका अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है।

PF Account

पीएफ अकाउंट होगा और सुरक्षित, EPFO ने जारी किये नए दिशा-निर्देश

PF Account: हर महीने कर्मचारियों की कमाई का एक हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। रिटायरमेंट को सुखद बनाने के लिए भारत सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की शुरुआत की थी और इसी के तहत खुलवाए गए अकाउंट को PF अकाउंट कहा जाता है। कुछ समय पहले ही एक मामला सामने आया था जहां झूठे क्लेम करके एक व्यक्ति ने लगभग 1.83 करोड़ रुपये प्राप्त किये थे। अब उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और PF अकाउंट में जमा पैसों को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नए दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं।

EPFO के नए दिशा-निर्देश

अकाउंट हो जाएगा फ्रीज: वेरिफिकेशन पूरी करने के दौरान अकाउंट 30 दिनों के लिए पूरा किया जा सकता है और अगर तब भी अकाउंट वेरीफाई नहीं किया जाता है तो अकाउंट को 14 अतिरिक्त दिनों के लिए फ्रीज किया जा सकता है।

वेरिफिकेशन की लेयर: EPFO किसी भी अकाउंट को फ्रीज या फिर डिफ्रीज करने से पहले कई स्तरों पर उसकी वेरिफिकेशन करेगा।

कानूनी कार्यवाही: अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का सबूत मिलता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: LIC Bima Jyoti: 10 साल तक 10 हजार रुपये करें जमा, 15वें साल मिलेंगे लगभग 18 लाख रुपये

ऐसे अकाउंट पर होता है EPFO को शक

EPFO द्वारा किसी भी अकाउंट की UAN, मेम्बर ID, और कंपनियों के माध्यम से जांच की जाती है। अगर किसी भी अकाउंट में EPFO संदेहास्पद गतिविधि देखता है तो अकाउंट को 30 दिनों के लिए फ्रीज कर दिया जाता है। अगर तब भी अकाउंट की वेरिफिकेशन पूरी नहीं होती है तो अकाउंट को 14 अतिरिक्त दिनों के लिए फ्रीज किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited