PF Account: नौकरी बदलने पर PF अकाउंट ID का झंझट खत्म, EPFO लाया नया सिस्टम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) ने हाल ही में अपने सदस्यों को बड़ी राहत दी है। पहले नौकरी बदलने पर PF अकाउंट होल्डर को अपनी मेम्बर ID ट्रान्सफर करनी पड़ती थी, लेकिन अब यह समस्या खत्म होने जा रही है। EPFO इसके लिए नया सिस्टम लेकर आ रहा है।

नौकरी बदलने पर PF अकाउंट ID का झंझट खत्म, EPFO लाया नया सिस्टम

PF Account

PF Account: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में संगठन ने PF अकाउंट होल्डर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है और अब पैसों पर क्लेम करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय जल्द ही एक नया IT सिस्टम लेकर आने वाला है। आने वाले तीन महीनों में EPFO को पूरी तरह से नए IT सिस्टम पर अपडेट कर दिया जाएगा। नए IT सिस्टम की बदौलत अब नौकरी बदलने पर कर्मचारियों को अपनी मेम्बर ID ट्रान्सफर करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इससे PF अकाउंट से पैसे क्लेम करने में आने वाली दिक्कतों में भी कमी होगी।

अभी क्या है सिस्टम?

वर्तमान समय में अगर कर्मचारी नौकरी बदलते हैं तो उन्हें नया खाता खुलवाना पड़ता है। इतना ही नहीं, उन्हें अपनी मेंबर ID भी ट्रान्सफर करनी पड़ती है और इसके बाद उन्हें पैसे क्लेम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नया सिस्टम आ जाने के बाद न सिर्फ पैसे क्लेम करना आसान हो जाएगा बल्कि बैलेंस चेक करना भी आसान हो जाएगा। वर्तमान समय में नौकरी बदलने के बाद पहले मेम्बर ID को ट्रान्सफर करना पड़ता है और उसके बाद ही सारा बैलेंस चेक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: New TVS Jupiter 110 Launched: नए और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ TVS जुपिटर, पहले से बेहतर माइलेज भी मिलेगी

यूजर्स ने की शिकायत

काफी समय से यूजर्स EPFO पोर्टल (EPFO Website) पर इसके सही से काम न करने की शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है जिस वजह से बार-बार वेबसाइट क्रैश कर रही है। इतना ही नहीं, बहुत से अधिकारियों ने भी केंद्र सरकार के सामने इस मुद्दे को लेकर पत्र लिखे थे। यूजर्स को आ रही दिक्कतों और पोर्टल की खराब होती व्यवस्था को देखते हुए ही सरकार ने EPFO को नए IT सिस्टम पर ट्रांसफर करने के बारे में विचार कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited