Phonepe लाया महाकुंभ मेला सुरक्षा इंश्योरेंस प्लान, 59 रुपये में मिलेंगे फायदे ही फायदे
PhonePe Insurance plans Maha Kumbh Mela 2025: फोनपे ने महाकुंभ मेला सुरक्षा इंश्योरेंस प्लान को दो प्रकार से उपलब्ध कराया है। बस या ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए यह प्लान 59 रुपए प्रति व्यक्ति और घरेलू उड़ान से यात्रा करने वालों के लिए 99 रुपए प्रति व्यक्ति है।
phonepe Maha Kumbh Mela Suraksha
PhonePe Insurance plans Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला 2025 की 13 जनवरी यानी कल से शुरुआत हो रही है। महाकुंभ में आने वाले लोगों को सिक्योरिटी देने के लिए डिजिटल वॉलेट और भुगतान ऐप फोन पे ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर 'अपनी तरह की पहली' बीमा पॉलिसी फोनपे महाकुंभ मेला सुरक्षा (Phonepe Maha Kumbh Mela Suraksha) लॉन्च की है। इस पॉलिसी की कीमत 59 रुपये है और इसमें श्रद्धालुओं के लिए कई सारे फायदे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: कम से कम कितने साल में बदल लेना चाहिए आधार कार्ड की फोटो? दिक्कत में पड़ने से पहले जान लें नियम
क्या है इंश्योरेंस प्लान की कीमत?
फोनपे ने महाकुंभ मेला सुरक्षा इंश्योरेंस प्लान को दो प्रकार से उपलब्ध कराया है। बस या ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए यह प्लान 59 रुपए प्रति व्यक्ति और घरेलू उड़ान से यात्रा करने वालों के लिए 99 रुपए प्रति व्यक्ति है।
क्या-क्या मिलेगा फायदा?
फोनपे के अनुसार, इस इंश्योरेंस प्लान में कई लागतों को कवर किया गया है, जिसमें अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर से परामर्श, बाहरी मरीज का इलाज, व्यक्तिगत दुर्घटना कवर, चेक-इन सामान का नुकसान, यात्रा कैंसिलेशन कवर, मिस्ड कनेक्टिंग फ्लाइट कवर और मृत्यु होने पर पार्शिव शरीर को घर तक पहुंचाने का खर्च शामिल है।
कैसे खरीदें इंश्योरेंस प्लान?
- PhonePe ऐप ओपन करें और बीमा सेक्शन में जाएं और यहां आपको नयाा "महाकुंभ" बीमा का ऑप्शन मिलेगा।
- डिटेल्स चेक करें और ‘Buy’ ऑप्शन चुनें।
- अपनी यात्रा के तरीके के अनुसार, एक प्लान को सिलेक्ट करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- दी गई जानकारी को रिव्यू करें और पेमेंट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited