Phonepe UPI in Singapore: अब सिंगापुर में चलेगा फोनपे का UPI, भारतीय टूरिस्ट आसानी से कर सकेंगे पेमेंट

Phonepe UPI in Singapore: डेकाकॉर्न बन चुके फोनपे ने बयान में कहा कि सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड (एसटीबी) और फोनपे ने सिंगापुर में भारतीय टूरिस्ट के लिए यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए दो साल की रणनीतिक साझेदारी की है। कंपनी ने ‘द सिंगापुर टूरिज्म’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

PhonePe

(Image Source: iStockphoto)

Phonepe UPI in Singapore: अब फोनपे (PhonePe) के जरिए भारतीय नागरिक सिंगापुर में मौजूदा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। फिनटेक फर्म PhonePe ने टूरिज्म बोर्ड के साथ एक समझौते के तहत सिंगापुर में यूपीआई के जरिए पेमेंट की सर्विस की शुरू करने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी ने ‘द सिंगापुर टूरिज्म’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग भारत और सिंगापुर के बीच मौजूदा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लिंकेज पर बनाया गया है, जो ग्राहकों को अपने मौजूदा भारतीय बैंक खातों से सीधे दोनों देशों के बीच लेनदेन करने की सुविधा देता है।

दो साल के लिए रणनीतिक साझेदारी

अब डेकाकॉर्न बन चुके फोनपे ने बयान में कहा कि सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड (एसटीबी) और फोनपे ने सिंगापुर में भारतीय टूरिस्ट के लिए यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए दो साल की रणनीतिक साझेदारी की है। ऐसी निजी कंपनियां, जिनका मार्केट कैपिटल 10 अरब डॉलर या अधिक होता है, वे डेकाकॉर्न कहलाती हैं। साझेदारी के तहत, विभिन्न पर्यटन केंद्रों पर निर्बाध यूपीआई भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एसटीबी और फोनपे, भारत और सिंगापुर में संयुक्त विपणन प्रयासों के तहत निवेश करेंगी।

फास्ट और सुरक्षित पेमेंट

एसटीबी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मेलिसा ओउ ने कहा कि यह साझेदारी सिंगापुर आने वाले और प्रौद्योगिकी की समझ रखने वाले उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अब भारतीय यात्री सिंगापुर में 8,000 से अधिक व्यापारियों के बीच फास्ट, बिना किसी रुकावट और सुरक्षित भुगतान के लिए फोनपे ऐप का उपयोग कर सकते हैं, जिससे द्वीप शहर में उनका अनुभव बढ़ जाएगा। फोनपे 1.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के वार्षिक टोटल पेमेंट वैल्यू (टीपीवी) के साथ 230 मिलियन से अधिक रोजाना लेनदेन भी करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited