PIB Fact Check: फ्री कुकिंग स्टोव योजना, महिलाओं को मुफ्त में मिल रहा सोलर चूल्हा? जानें इस दावे की हकीकत

सोशल मीडिया पर एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार महिलाओं को फ्री में सोलर स्टोव देगी। मगर सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को फर्जी बताया है।

फ्री सोलर स्टोव मिलने का क्लेम है फेक

मुख्य बातें
  • फ्री सोलर स्टोव योजना के नाम से वायरल हो रहा मैसेज
  • मोदी सरकार के महिलाओं को स्टोव देने का क्लेम
  • PIB Fact Check ने दावे को बताया फेक

PIB Fact Check Free Cooking Stove Scheme: सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी चल रहा है, जिसमें किए गए दावे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सभी महिलाओं को मुफ्त सोलर स्टोव देगी। मैसेज में स्टोव पर 10 साल की गारंटी मिलने की भी बात कही गई है। मैसेज में मौजूद तस्वीर के अनुसार सरकार ने यह फैसला फ्री कुकिंग स्टोव योजना के तहत लिया है। मगर क्या सच में सरकार फ्री में सोलर स्टोव देने जा रही है? आगे जानिए इस वायरल दावे की सच्चाई।

नहीं है फ्री स्टोव योजना जैसी कोई योजना

सरकार अगर कोई स्कीम लॉन्च करती है या किसी पुरानी योजना में बदलाव करती है, तो उसकी जानकारी खुद देती है। पर फ्री स्टोव योजना के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी सरकार की तरफ से जारी नहीं की गई है।

End Of Feed