Retirement Planning: रिटायर होने के बाद नहीं सताएगी पैसों की कमी, यहां मिलेगा बेस्ट रिटर्न

रिटायरमेंट के बाद रेग्युलर कमाई का ऑप्शन न होने पर आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपना रिटायरमेंट अच्छे से प्लान कर लें। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं या फिर अलग-अलग इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में कन्फ्यूज हो रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके रिटायरमेंट को सुखद बना सकते हैं।

रिटायरमेंट के बाद नहीं सताएगी पैसों की कमी

Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद जिंदगी काफी मुश्किल हो जाती है। रेग्युलर कमाई का कोई जरिया न होने पर चुनौतियां बढ़ जाती हैं। साथ ही बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य संबंधित चुनौतियां भी बढ़ती हैं और इनसे निपटने के लिए भी आपको पैसों की जरूरत पड़ती है। इन्हीं सब कारणों की वजह से यह बहुत जरूरी है कि आप अपने रिटायरमेंट को अच्छे से प्लान कर लें, ताकि आपका रिटायरमेंट सुखद हो सके। क्या आप भी अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं और अलग-अलग इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं? हम आपके लिए इन्वेस्टमेंट के ऐसे ऑप्शन लेकर आये हैं जो रिटायरमेंट तक आपको मोटा पैसा जमा करके दे सकते हैं। इन इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में इन्वेस्ट करके आप अपने रिटायरमेंट को सुखद बना सकते हैं:

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) : अगर आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद हर महीने नियमित रूप से कमाई कर सकें तो यह योजना आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। NPS एक मार्केट लिंक्ड योजना है और इसमें इन्वेस्ट करने पर आपको औसतन 10% सालाना रिटर्न प्राप्त होता है। इस योजना में इन्वेस्ट करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और 70 वर्ष की उम्र तक ही आप इस योजना में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना: इस योजना में इन्वेस्ट करने पर आपको सरकार की गारंटी मिलती है। इस योजना में इन्वेस्ट करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और आप 40 साल की उम्र तक ही इस योजना में इन्वेस्ट कर सकते हैं। 60 साल पूरे हो जाने पर आपको आपके योगदान के अनुसार 1000 से 5000 रुपए तक की पेंशन प्राप्त होती है।

End Of Feed