PM Awas Yojana: घर के लिए मिल जाएंगे 2.5 लाख रुपये, चाहिए होंगे ये दस्तावेज, जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ

PM Awas Yojana, केंद्र सरकार हर गरीब के पक्के मकान के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर आई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों व बेघर लोगों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाना है। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यहां स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

PM Awas Yojana

हर गरीब को मिलेगा पक्का मकान, जानें क्या है पीएम आवास योजना

मुख्य बातें
  • देश के हर गरीब को मिलेगा पक्का आशियाना।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत साल 2015 से हुई।
  • लाभार्थियों को पानी का कनेक्शन, शैचालय और बिजली की सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी।

PM Awas Yojana Online Form 2022: हर गरीब का सपना होता है कि, उसका अपना एक आशियाना हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ खुशी के पल व्यतीत कर सके। देश के गरीबों के इस सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है। इसके अंतर्गत दो योजनाएं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PM Awas Yojana) शामिल है। यह योजना भारत की 40 फीसदी आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए चलाई जा (PM Awas Yojana online Form) रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों व बेघर लोगों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाना है। इसके लिए केंद्र सरकार बिल्डरों की सहायता से चुनिंदा शहरों में पक्के घरों का निर्माण कर रही है। इस योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद परिवारों को जो मकान दिए जाते हैं, उसका मालिकाना हक परिवार की वयस्क महिला सदस्य या पुरुषों के साथ संयुक्त रूप से प्रदान किया जाता है।

बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घरों में पानी का कनेक्शन, शैचालय और बिजली का कनेक्शन भी बिल्कुल मुफ्त दिया (PM Awas Yojana Gramin List) जाता है। वहीं विकलांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं व आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लोगों को अधिक वरीयता दी जा रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए निशुल्क ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। आवेदन की वैधता की जांच कर व वेरिफिकेशन करने के बाद पात्र लाभार्थियों की सूची जारी की जाती है।

क्या है ईवी यात्रा पोर्टल जिससे ई-वाहन चलाना होगा आसान, जानें कैसे करें डाउनलोड

पीएम आवास योजना के लिए नियम व शर्तें
  • PM Awas Yojana Eligibility, पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के नाम देश के किसी भी हिस्से में पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रुपये (EWS) और 6 लाख (LIG) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सब्सिडी केवल 6 लाख रुपये लोन के लिए लागू होगी।
  • परिवार का एक सदस्य ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  • चारपहिया वाहन रखने वाले इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • आवेदक का नाम बीपीएल लिस्ट में दर्ज होना चाहिए।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केवल एक ही मकान के निर्माण कार्य की अनुमति होगी।
  • परिवार का कोई भी सदस्य इनक टैक्र रिटर्न (ITR) ना फाइल करता हो।

पीएम आवास योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 6 माह की बैंक स्टेटमेंट
  • पासबुक के पहले पृष्ठ की फोटोकॉपी

PM Awas Yojana Online Apply, कैसे करें आवेदन
  1. सबसे पहले pmay.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज Aawassoft पर जाकर डाट एंट्री फॉर आवास पर क्लिक करें।
  3. यहां State और District का चयन करें।
  4. आपकी स्क्रीन पर प्रधानमत्री आवास योजना लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  5. अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से आ जाएगा।
  6. इसके बाद लॉगिन आई़डी व पासवर्ड दर्ज करें।
  7. एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  8. अब आवेदन फॉर्म पूरा भरें।
  9. मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  10. इसके बाद कैप्चा एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें।
  11. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

आवेदन के बाद आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। ध्यान रहे इस लिस्ट में शामिल होने वाले लोग ही पीएम आवास योजना का लाभ उठा सकेंगे।

अब गाड़ियों में लगेंगे Toll Plate, बंद होंगे देशभर के टोल प्लाजा, जानें क्या है GPS बेस्ड नया सिस्टम

PM Awas Yojana List, कैसे चेक करें अपना नाम
  • पीएम आवास योजना में अपना नाम चेक करने के लिए, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Search Beneficiary पर क्लिक करें।
  • यहां अपना 18 डिजिट का पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  • लिस्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • सर्च बॉक्स में जाकर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • यदि आपका नाम पीडीएफ में प्रदर्शित होता है, तो आप योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।

बता दें आज भी देश में लाखों परिवार ऐसे हैं, जो गरीबी और मुफलिसी के चलते पूरा जीवन निकल जाने के बाद भी अपना एक पक्का मकान नहीं बना पाते। यही कारण है कि उनके बाद बच्चों को भी इसी दौर से गुजरना पड़ता है। ऐसे में गरीबों के सपनों को साकार करने के लिए केंद्र सरकार पीएम आवास योजना लेकर आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited