PM Awas Yojana: घर बनाने के लिए मिलती है इतनी रकम, क्यों हर कोई नहीं उठा सकता पीएम आवास योजना का लाभ

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई करने वाले लोगों की एक लिस्ट तैयार की जाती है। इस स्कीम के जरिए सरकार गरीब तबके परिवार को घर बनाने के लिए रकम प्रदान करती है। सरकार ने एक जून 2015 को इस स्कीम को लॉन्च किया था। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

PM Awas Yojana

PM Awas Yojana

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र की अपनी हालिया यात्रा के दौरान नागरिकों को संबोधित करते हुए राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत घरों के सफलतापूर्वक पूरा होने पर चर्चा करते हुए भावुक हो गए। पीएम ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में योजना के लाभार्थियों को 15,020 घर सौंपे। इन घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बनाया गया था। देश के हर एक नागरिक का अपना घर हो, इसके लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है। इस स्कीम के जरिए सरकार गरीब तबके परिवार को घर बनाने के लिए रकम प्रदान करती है।

किसे मिलता है इस स्कीम का लाभ

निम्न आय वर्ग (LIG), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और मध्यम आय वर्ग (MIG) के लोगों को इस स्कीम का लाभ मिलता है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकार घर बनाने में वित्तीय मदद करती है। सरकार योजना के तहत मैदानी और पहाड़ी इलाके में घर बनाने के लिए पैसे देती है। मैदानी इलाके में घर बनाने के लिए सरकार एक लाख 20 हजार और पहाड़ी इलाके में घर बनाने के लिए एक लाख 30 हजार की रकम प्रदान करती है।

ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा फायदा

पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई करने वाले लोगों की एक लिस्ट तैयार की जाती है। इस दौरान आवेदकों द्वारा दी गई जानकारी की जांच की जाती है। अगर सभी डिटेल्स सही पाए जाते हैं, तो आवेदक स्कीम की लाभार्थी की सूची में शामिल कर लिया जाता है। सरकार ने इस स्कीम के लिए मानदंड तय किए हैं। इस स्कीम का लाभ लेने वाले के पास दुपहिया, तिपहिया या चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए। अगर किसी के पास 50 हजार या इससे अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड है, तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

कब लॉन्च हुई थी स्कीम

सरकार ने एक जून 2015 को इस स्कीम को लॉन्च किया था। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा पीएम आवास स्कीम की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप https://awaassoft.nic.in/netiay/AdvanceSearch.aspx पर सीधे क्लिक कर सकते हैं। क्लिक करते ही आप सीधे सर्च मेन्यू पर पहुंच जाएंगे। यहां मांगी गई डिटेल्स जैसे- राज्य, जिला, ब्लॉक के बारे में भरकर आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited