PM Kisan 17th Installment: कब आएगी पीएम किसान की 17वीं किस्त, किसानों को कितना करना पड़ेगा इंतजार
PM Kisan 17th Installment: पीएम किसान योजना के जरिए किसानों के खाते में सरकार हर साल 6000 रुपये की राशि ट्रांसफर करती है। यह रकम किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की तीन किस्त में पहुंचती है। ऐसे किसान, जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में अपनी ई-केवाईसी नहीं पूरी की है वो जल्द से जल्द कर लें।
PM Kisan 17th Installment Date
PM Kisan 17th Installment: देश के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के जरिए देश के किसानों को आर्थिक रूप से मदद प्रदान करती है। पीएम किसान योजना के जरिए किसानों के खाते में सरकार हर साल 6000 रुपये की राशि ट्रांसफर करती है। यह रकम किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की तीन किस्त में पहुंचती है। इस योजना की किस्त हर 4 महीने में सीधा किसानों के खातों में भेजी जाती है। पीएम किसान की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की गई थी।
कब आ सकती है किस्त
उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम किसान की 17वीं किस्त इस महीने यानी जून में आ सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन तब तक देश के किसानों को कुछ जरूरी काम को पूरा कर लेना चाहिए।
इन चार चीजों को पूरा रखना जरूरी
भूमि रिकॉर्ड के तहत किसानों का जमीन का मालिकाना हक स्पष्ट हो। पीएम किसान पोर्टल पर किसान का ई-केवाईसी होना जरूरी बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी। आपका बैंक खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से लिंक होना जरूरी है। कहा जा रहा है कि पीएम किसान की 17वीं किस्त सरकार जून के महीने में जारी कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर अभी किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
ई-केवाईसी
ऐसे किसान, जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में अपनी ई-केवाईसी नहीं पूरी की है। उन्हें 2000 रुपये की किस्त नहीं आएगी। पीएम किसान की किस्त पाने के लिए केवाईसी कराना जरूरी है। इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक अपने भूलेखों का वेरिफिकेशन नहीं कराया है, उनके खाते में भी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त ट्रांसफर नहीं की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited