PM Kisan: पीएम किसान का चाहिए पैसा, तो हर हाल में कर लीजिए ये जरूरी काम

PM Kisan 17th Installment Date: इस स्कीम के जरिए किसानों के खाते में 6000 रुपये की राशि हर साल डाली जाती है। यह राशि किसानों के पास 2000-2000 रुपये की तीन किस्त में पहुंचती है। सरकार ने फरवरी के महीने में पीएम किसान की 16वीं किस्त जारी की थी।

PM Kisan 17th Installment Date

PM Kisan 17th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार देश के किसान कर रहे हैं। सरकार ने फरवरी के महीने में पीएम किसान की 16वीं किस्त जारी की थी। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के जरिए देश के किसानों को आर्थिक रूप से मदद प्रदान करती है। इस स्कीम के जरिए किसानों के खाते में 6000 रुपये की राशि हर साल डाली जाती है। यह राशि किसानों के पास 2000-2000 रुपये की तीन किस्त में पहुंचती है। इस योजना की किस्त हर 4 महीने में सीधा किसानों के खातों में भेजी जाती है।

ई-केवाईसी

किसान, जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में अपनी ई-केवाईसी नहीं पूरी की है। उन्हें 2000 रुपये की किस्त नहीं आएगी। पीएम किसान की किस्त पाने के लिए केवाईसी कराना जरूरी है। इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक अपने भूलेखों का वेरिफिकेशन नहीं कराया है, उनके खाते में भी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त ट्रांसफर नहीं की जाएगी।

गलत जानकारी

ऐसे किसान, जिन्होंने स्कीम में रजिस्ट्रेशन करते समय किसी भी तरह की गलत जानकारी दी है। उनके खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं जमा होगी। पीएम किसान स्कीम में कई बार धांधली देखने को मिली है। ऐसे किसानों को लेकर सरकार काफी सख्त है। इसलिए अगर आपने कोई भी गलती की होगी, तो आपको पीएम किसान की राशि मिलने में मुश्किल हो सकती है।

End Of Feed