PM Kisan: दशहरे से पहले मिलेगी किसानों को खुशखबरी, जानें कब आ रहे हैं 18वीं किस्त के पैसे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) दुनिया की सबसे बड़ी DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) योजनाओं में से एक है। योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर साल 6000 रुपये सालाना की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। फिलहाल किसान इस योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान की 18वीं किस्त के पैसे कब आ रहे हैं।
दशहरे से पहले मिलेगी किसानों को खुशखबरी, जानें कब आ रहे हैं 18वीं किस्त के पैसे
PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के तहत हर साल किसानों को 3 किस्तों के माध्यम से 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। फिलहाल किसान 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोदी सरकार 3.0 किसानों को दशहरे से पहले ही खुशखबरी देने की तैयारी कर चुकी है। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम जिले से प्रधानमंत्री द्वारा 18वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेजे जायेंगे। इसी दिन आपके खाते में 18वीं किस्त के 2000 रुपये सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
18वीं किस्त से पहले
18वीं किस्त के जारी होने से पहले आपको पीएम किसान योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर लेना चाहिए। इससे आप पता लगा सकते हैं कि आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं। इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘फार्मर कॉर्नर’ या ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ का विकल्प दिखेगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करवाना होगा। इसके बाद फोन पर आये OTP को दर्ज करने के बाद आपको अपना स्टेटस दिख जाएगा। इतना ही नहीं, अगर योजना की 18वीं किस्त प्राप्त करनी है तो eKYC जरूर करवा लें।
यह भी पढ़ें: Rule Change: आधार कार्ड से लेकर PPF तक आज से बदल जाएंगे ये नियम, इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
क्यों दी जाती है वित्तीय सहायता
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिए जाने वाले पैसे महंगाई के इस दौर में किसानों की काफी सहायता करेंगे। पीएम किसान के तहत ट्रांसफर किये जाने वालों पैसों का इस्तेमाल किसान बीज और खाद खरीदने के साथ-साथ कृषि से संबंधित अन्य जरुरतों को पूरा करने के लिए भी कर सकते हैं। पीएम किसान द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता से किसानों को कृषि संबंधित जरूरतें पूरी करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी आय में वृद्धि भी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा
LIC वेबसाइट पर हिंदी भाषा के उपयोग को लेकर विवाद, कंपनी ने ‘तकनीकी समस्या’ को बताया वजह
Bank ATM: पैसे निकालने के अलावा, ये काम भी कर सकता है ATM, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited