PM Kisan: कब आएगी पीएम किसान की अगली किस्त, कर लें ये काम वरना अटक जाएंगे पैसे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan) दुनिया की सबसे बड़ी DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत साल में तीन किस्तों द्वारा किसानों को 6000 रुपये ट्रान्सफर किये जाते हैं। अभी तक योजना के तहत 17 किस्तों के माध्यम से लगभग 12 करोड़ किसानों तक फायदा तक पहुंचाया जा चुका है। आइये जानते हैं कि पीएम किसान की 18वीं किस्त कब जारी की जाएगी।

कब आएगी पीएम किसान की अगली किस्त, कर लें ये काम वरना अटक जाएंगे पैसे

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत साल में 3 किस्तों के माध्यम से किसानों तक 6000 रुपये पहुंचाए जाते हैं। इन पैसों का इस्तेमाल किसानों द्वारा खाद, बीज खरीदने या फिर खेती से संबंधित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए किया जाता है। अभी तक इस योजना के तहत 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और लगभग 12 करोड़ किसान अब 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। आइये जानने की कोशिश करते हैं कि पीएम किसान की 18वीं किस्त कब जारी की जा सकती है।

कब आएगी 18वीं किस्त?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम किसान की 18वीं किस्त सितंबर महीने के अंत या अक्टूबर के शुरूआती दिनों में किसानों को ट्रान्सफर की जा सकती है। दूसरी तरफ कुछ रिपोर्ट्स में यह अंदेशा भी जताया जा रहा है कि पीएम किसान कि 18वीं किस्त को नवंबर में जारी किया जाएगा। सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से अभी 18वीं किस्त जारी करने की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।

End Of Feed