PM Kisan: 15 जून तक ये सबसे जरूरी काम निपटा लें किसान, वरना खाते में नहीं आएगी 14वीं किस्त

PM Kisan Yojana: किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना को पीएम किसान योजना के नाम से भी जाना जाता है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 13 किस्त आ चुकी हैं और अब तमाम लाभार्थी किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

ई-केवाईसी नहीं हुआ तो खाते में नहीं आएंगे पैसे

PM Kisan Yojana: किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना को पीएम किसान योजना के नाम से भी जाना जाता है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 13 किस्त आ चुकी हैं और अब तमाम लाभार्थी किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित जून के तीसरे हफ्ते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी की जा सकती है। इसी बीच योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों से कहा है कि वे 15 जून तक किसी भी हाल में ई-केवाईसी करा लें।

ई-केवाईसी नहीं हुआ तो खाते में नहीं आएंगे पैसे

बताते चलें कि पीएम किसान योजना के तहत लाभ पाने के लिए e-kyc कराना बहुत जरूरी है। अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं कराता है तो उसके खाते में पीएम किसान योजना के तहत आने वाली 2 हजार रुपये की किस्त नहीं आएगी। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो आप आसानी से कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा, आप ई-केवाईसी का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

End Of Feed