PM Kisan: एक कॉल पर मिलेगी पीएम किसान योजना की हर जानकारी, समस्या के समाधान के लिए घुमाएं ये नंबर

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 1 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को 6000 रुपए की सहायता साल भर में की जाती है। इस योजना की हर जानकारी एक नंबर घुमाने पर मिल जाएगी।

PM Kisan Helpline: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार द्वार किसानों के उत्थान के लिए चलाई जाने वाली योजना है। इसके अंतर्गत 1 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को 6000 रुपए की सहायता साल भर में की जाती है। इस योजना के तहत 2 हजार रुपए की किस्त साल में 3 बार सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जा रही है। इस योजना का लाभ देश भर के लाखों किसानों को मिल रहा है, तो वहीं कुछ लोग इस योजना का फायदा गलत तरीके से भी ले रहे हैं।

यदि अब आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको ई-केवाईसी अनिवार्य है। बिना ई-केवाईसी कराए आप योजना की अगली किस्त नहीं ले पाएंगे। ई-केवाईसी कराने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

ई-केवाईसी की प्रक्रिया आप अपने नजदीकी CSC (जन-सेवा केन्द्र) से पूरी करा सकते हैं। योजना से संबंधित सभी तरह की जानकारियों के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए टोल-फ्री नंबर पर भी बात कर सकते हैं। अक्तूबर 2022 में योजना की 12वीं किस्त वितरित की गई उसके बाद अभी लोग अपनी 13 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

End Of Feed