PM Kisan: 8 करोड़ लाभार्थियों को मिली PM Kisan की 15वीं किस्त, आपके खाते में 2 हजार आए या नहीं ऐसे करें चेक
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने झारखंड के खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी की। इस किश्त में देश के आठ करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। देश के किसान आसानी से अपने खाते का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 15वीं किस्त जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने झारखंड के खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी की। इस किस्त में देश के आठ करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। पीएम मोदी ने 8.11 लाख किसानों के खाते में कुल 18610 करोड़ रु ट्रांसफर किए हैं। सरकार देश के किसानों को साल में तीन किस्तों के माध्यम से 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। अगर आप भी किसान सम्मान निधि के लाभार्थि हैं, तो ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं कि पीएम किसान की किस्त खाते में जमा हुई है या नहीं।
कैसे चेक करें बैलेंस का स्टेटस
- पीएम किसान सम्मान निधि का बैलेंस स्टेटस जानने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद Farmers corner के नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- अपना आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता या मोबाईल नंबर और फिर कैप्चा का कोड डालें।
- आखिरी में Get Status पर क्लिक करें और आपका स्टेटस स्क्रीन पर जाएगा।
लाभार्थी सूची में चेक करें अपना नाम
- अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है, तो कहीं भी शिकायत करने से पहले पीएम किसान में लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर लें। यह का भी आप ऑनलाइन कर सकते हैं।
- एम किसान ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- Beneficiary list नाम के टैब पर क्लिक करें।
- वेबसाइट के पेज पर नीचे जाएं और डिटेल्स चुनें। जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सिलेक्ट करें।
- आखिरी में Get report के टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद लाभार्थी सूची की जानकारी आपके स्क्रीन पर नजर आने लगेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited