PM Kisan Yojana 17th Installment Date: PM किसान की 17 वीं किस्त की आ गई डेट, जानें किस दिन आएगा पैसा

PM Kisan Yojana 17th Installment Date and Time: प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के करोड़ों को किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल किसान खाद, बीज, उर्वरक जैसी जरुरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। अब हाल ही में सरकार ने PM किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने की डेट का ऐलान कर दिया है।

PM Kisan Yojana 17th Installment

PM किसान की 17 वीं किस्त की आ गई डेट, जानें किस दिन आएगा पैसा

PM Kisan Yojana 17th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना है। इस योजना के तहत डायरेक्ट करोड़ों किसानों के बैंक खातों में सालाना 6000 रुपये ट्रान्सफर किये जाते हैं। अब हाल ही में मोदी सरकार ने PM किसान योजना की 17वीं किस्त की तारीख को फाइनल कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को बनारस से PM किसान योजना की 17 वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली वित्तीय सहायता का इस्तेमाल किसान बीज, खाद और कीटनाशक जैसी किसानी संबंधित आवश्यक जरुरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

करोड़ों किसानों को होगा फायदा

PM किसान योजना की 17वीं किस्त के तहत देश के 9.3 करोड़ किसानों तक वित्तीय सहायता पहुंचाई जायेगी। इस किस्त के तहत करोड़ों किसानों को लगभग 20,000 करोड़ रुपये ट्रान्सफर किये जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य किसानों की लागत को कम करके उन्हें अधिकतम मुनाफा प्रदान करना है। PM किसान योजना के सभी लाभार्थियों को योजना की 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, जिसे अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे।

मोदी 3.0 का पहला बड़ा फैसला

हाल ही में भारत में लोकसभा चुनाव हुए थे जिसमें विजयी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाल रहे हैं। तीसरी बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी ने सबसे पहले जिस फाइल पर हस्ताक्षर किये थे वह PM किसान योजना की ही थी। प्रधानमंत्री मोदी का यह फैसला किसानों और कृषि क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अधिकारियों ने यह भी बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आने वाले समय में सरकार किसानों और कृषि क्षेत्र के प्रति और अधिक काम करते रहना चाहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited