PM Kisan: आ गई पीएम किसान की 17वीं किस्त, जानिए कहां और कैसे चेक करें बैलेंस; यहां कर सकते हैं शिकायत
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद आज पहली बार PM मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है। देश के 9.26 करोड़ किसानों के लिए 17वीं किस्त जारी कर दी गई है। आप अपने PM किसान खाते का बैलेंस ऐसे चेक कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की पीएम किसान की 17वीं किस्त, किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर
PM Kisan: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त भी जारी कर दी है। देश के लगभग 9.26 करोड़ किसानों को PM किसान योजना की 17वीं किस्त का फायदा मिलेगा। PM मोदी ने देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी है। आइये जानते हैं कि आप PM किसान सम्मान निधि का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें बैलेंस
PM किसान सम्मान निधि योजना का बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले PM किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in) पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) नामक ऑप्शन को खोजकर इसके नीचे मौजूद अपना स्टेटस जानें (Know Your Status) के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आप आपको सबसे ऊपर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानें (Know Your Registration Number) नाम का ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 4: इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आप आधार कार्ड नंबर या फिर मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं।
स्टेप 5: आधार/ मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद गेट OTP ऑन फोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
स्टेप 7: इसके बाद नए पेज पर जाकर फिर से अपना स्टेटस जानें (Know Your Status) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें जिसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा और इसके बाद OTP दर्ज कर आप अपनी स्क्रीन पर अपना बैलेंस देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Kia Carnival 2024: पहाड़ों में टेस्टिंग करती नजर आई कार्निवल 2024, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
क्या है PM किसान योजना
2015 में मोदी सरकार द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से PM किसान योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किश्तों के माध्यम से कुल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। PM किसान योजना के तहत वितीय सहायता प्रदान करने के लिए व्यक्ति के पास ऐसी जमीन होनी चाहिए जिसपर खेती की जाती है और इस जमीन का रिकॉर्ड राज्य सरकार के खाते में मौजूद होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति जिसके पास संस्थागत जमीन मौजूद है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता। इसके साथ ही परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी अधिकारी या कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
अगर पैसे न आएं तो?
अगर आपके खाते में PM किसान योजना के पैसे नहीं पहुंचते हैं तो आप 155261 या फिर 011-24300606 नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। या फिर आप PM किसान पोर्टल पर मौजूद हेल्पडेस्क में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। PM किसान योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए ई-KYC बहुत ही जरूरी है। जिन भी किसानों ने PM किसान सम्मान निधि के तहत अपना ई-KYC अभी तक नहीं करवाया है उनके खाते में 17वीं किस्त के पैसे नहीं पहुंचेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited