PM Kisan: आ गई पीएम किसान की 17वीं किस्त, जानिए कहां और कैसे चेक करें बैलेंस; यहां कर सकते हैं शिकायत

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद आज पहली बार PM मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है। देश के 9.26 करोड़ किसानों के लिए 17वीं किस्त जारी कर दी गई है। आप अपने PM किसान खाते का बैलेंस ऐसे चेक कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की पीएम किसान की 17वीं किस्त, किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर

PM Kisan: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त भी जारी कर दी है। देश के लगभग 9.26 करोड़ किसानों को PM किसान योजना की 17वीं किस्त का फायदा मिलेगा। PM मोदी ने देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी है। आइये जानते हैं कि आप PM किसान सम्मान निधि का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें बैलेंस

PM किसान सम्मान निधि योजना का बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले PM किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in) पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) नामक ऑप्शन को खोजकर इसके नीचे मौजूद अपना स्टेटस जानें (Know Your Status) के विकल्प पर क्लिक करें।

End Of Feed