PM Kisan: आज किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, ऐसे तुरंत चेक कर सकते हैं बैलेंस

आज PM मोदी वाराणसी से किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को PM किसान योजना की इस किस्त का इंतजार है। लेकिन 3 करोड़ किसान ऐसे हैं जिनके खाते में योजना की 17वीं किस्त नहीं आएगी। आइये जानते हैं ऐसा क्यों है और आप कैसे PM किसान योजना का पैसा चेक कर सकते हैं?

आज किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, ऐसे तुरंत चेक कर सकते हैं बैलेंस

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद PM मोदी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर किये थे। आज PM मोदी वाराणसी से PM किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को इस किस्त का इंतजार है। लेकिन 3 करोड़ किसान ऐसे हैं जिनके खाते में पैसे नहीं आयेंगे। आइये जानते हैं कि आपके खाते में पैसे आयेंगे या नहीं और आप कैसे PM किसान योजना के पैसे को चेक कर सकते हैं।

3 करोड़ किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे

PM किसान योजना के पैसे प्राप्त करने के लिए योजना में KYC करवाना बहुत ही जरूरी है। लगभग 3 करोड़ किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक किसान सम्मान निधि में KYC नहीं करवाई है। इन किसानों के खाते में PM किसान योजना की 17वीं किस्त के पैसे नहीं आयेंगे। KYC न करवाने वाले किसानों के साथ-साथ ऐसे किसान जिन्होंने अपनी जमीन का वेरिफिकेशन इस योजना के तहत नहीं करवाया है, उन्हें भी 17वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे। PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान ही वह देश के 9.26 करोड़ किसानों के लिए लगभग 20,000 करोड़ रुपये की 17वीं किस्त जारी करेंगे।

End Of Feed