PM Kisan Yojana: अब 6000 रुपये हो गई पुरानी बात, किसानों के खाते में आएंगे 10 हजार रुपये, पढ़ें पूरी डिटेल्स

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को मिलने वाली 6000 रुपये की ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।

pm kisan yojana, kisan kalyan yojana, farmers, schemes for farmers

मध्य प्रदेश सरकार ने सितंबर 2022 में शुरू की थी किसान कल्याण योजना

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को मिलने वाली 6000 रुपये की ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में अभी तक 13 किस्त आ चुकी हैं और अब सभी किसान अपनी 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच किसानों के लिए एक बेहतरीन खबर आ रही है। जी हां, मध्य प्रदेश में किसानों को 6 हजार रुपये के बजाय 10 हजार रुपये मिलेंगे।

किसानों के लिए किसान कल्याण योजना चला रही मध्य प्रदेश सरकार

दरअसल, मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार किसानों के लिए 'किसान कल्याण योजना' (Kisan Kalyan Yojana) चल रही है। राज्य सरकार की इस स्कीम के किसानों को हर साल 4000 रुपये दिए जाएंगे। यानी मध्य प्रदेश के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये और किसान कल्याण योजना के अलग से 4000 रुपये आएंगे। जिससे मध्य प्रदेश के किसानों के खाते में आने वाली कुल राशि 10 हजार रुपये हो जाएगी।

सितंबर 2022 में शुरू हुई थी किसान कल्याण योजना

मध्य प्रदेश सरकार की 'किसान कल्याण योजना' के तहत किसानों को हर साल 2-2 हजार रुपये की दो किस्त में पैसे दिए जाते हैं। बताते चलें कि मध्य प्रदेश सरकार ने सितंबर, 2022 में किसान कल्याण योजना की शुरुआत की थी। मध्य प्रदेश में किसान कल्याण योजना का लाभ सिर्फ वही किसान उठा सकते हैं जो पीएम किसान योजना के तहत आते हैं। अगर आप मध्य प्रदेश के किसान हैं और पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं तो आप https://saara.mp.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर मध्य प्रदेश सरकार की किसान कल्याण योजना के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited