71000 युवाओं को पीएम देंगे नियुक्ति पत्र, कल रोजगार मेले में मिलेगी सौगात

गुरुवार को रोजगार मेले में पीएम मोदी नये नियुक्त कर्मचारियों को 71,000 अपॉइंटमेंट लेटर डिस्ट्रिब्यूट करेंगे। सरकार एक साल में लगभग 10 लाख नौकरियां देना चाहती है, जिसके लिए पिछले साल 22 अक्टूबर को पहला रोजगार मेला शुरू हुआ था।

rozgar mela appointment letter

पीएम मोदी देंगे 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी नये नियुक्त कर्मचारियों को देंगे अपॉइंटमेंट लेटर
  • 71,000 लोगों को मिलेगा अपॉइंटमेंट लेटर
  • कल रोजगार मेले में देंगे सौगात
Rozgar Mela : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 13 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नव-नियुक्त कर्मचारियों को लगभग 71,000 अपॉइंटमेंट लेटर डिस्ट्रिब्यूट करेंगे। इस मौके पर पीएम इन नव-नियुक्तों को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि इनमें से लगभग 2,300 अपॉइंटमेंट लेटर तीन रोजगार मेलों में डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे, जिन्हें सेंटर रेलवे तीन मंडलों में आयोजित करेगा। इनमें सीएसएमटी, पुणे और नागपुर शामिल हैं।
2.18 लाख लोगों को मिला रोजगार
सरकार का मकसद एक साल के अंदर लगभग 10 लाख नौकरियां देने का है। इस मकसद के लिए, 22 अक्टूबर 2022 को पहला पीएम रोजगार मेला शुरू किया गया था। उस मेले में भारत के 75000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गईं थीं। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कई रोजगार मेलों के जरिए केंद्र सरकार ने अलग-अलग विभागों में 2,18,000 नौकरियां दी हैं।
हर महीने चलेगी ये प्रोसेस
यह प्रोसेस लगातार हर महीने चलती रहेगी और इसी तरह सरकार मासिक आधार पर लगभग 75,000 युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। ये भर्तियां संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड और कुछ अन्य सरकारी भर्ती एजेंसियां कर रही हैं। बता दें कि इन नौकरियों में अधिकतर ग्रुप सी और डी की हैं। रेलवे में अधिकतर नौकरियां जिन श्रेणियों की हैं, उनमें स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल क्लर्क और टिकट कलेक्टर शामिल हैं। वहीं मिनिस्ट्रियल क्लर्क और कुछ तकनीकी कैटेगरियों (जैसे जूनियर इंजीनियर और टेक्निशियन) के पद भी शामिल हैं।
रेलवे खूब दे रहा नौकरियां
रेलवे पिछले तीन रोजगार मेलों में 1,911 नौकरियां दे चुका है। वहीं इस मेले में भी 2,532 देने जा रहा है। रेलवे का प्लान अगले कुछ महीनों में लगभग 7,000 नौकरियां देने का भी है। सेंट्रल रेलवे में पहले ही 1,19,239 पद और रोल स्टाफ पर 90,371 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 28,868 वैकेंसीज हैं। इन वैकेंसियों को भी आगे रोजगार मेलों के जरिए भरा जाने की योजना है। केंद्र सरकार देशभर में जिन पदों पर भर्ती कर रही है, उनमें ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर शामिल हैं। अन्य पद टैक्स असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स और परिवीक्षाधीन अधिकारी के हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited