71000 युवाओं को पीएम देंगे नियुक्ति पत्र, कल रोजगार मेले में मिलेगी सौगात

गुरुवार को रोजगार मेले में पीएम मोदी नये नियुक्त कर्मचारियों को 71,000 अपॉइंटमेंट लेटर डिस्ट्रिब्यूट करेंगे। सरकार एक साल में लगभग 10 लाख नौकरियां देना चाहती है, जिसके लिए पिछले साल 22 अक्टूबर को पहला रोजगार मेला शुरू हुआ था।

पीएम मोदी देंगे 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी नये नियुक्त कर्मचारियों को देंगे अपॉइंटमेंट लेटर
  • 71,000 लोगों को मिलेगा अपॉइंटमेंट लेटर
  • कल रोजगार मेले में देंगे सौगात

Rozgar Mela : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 13 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नव-नियुक्त कर्मचारियों को लगभग 71,000 अपॉइंटमेंट लेटर डिस्ट्रिब्यूट करेंगे। इस मौके पर पीएम इन नव-नियुक्तों को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि इनमें से लगभग 2,300 अपॉइंटमेंट लेटर तीन रोजगार मेलों में डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे, जिन्हें सेंटर रेलवे तीन मंडलों में आयोजित करेगा। इनमें सीएसएमटी, पुणे और नागपुर शामिल हैं।

2.18 लाख लोगों को मिला रोजगार

सरकार का मकसद एक साल के अंदर लगभग 10 लाख नौकरियां देने का है। इस मकसद के लिए, 22 अक्टूबर 2022 को पहला पीएम रोजगार मेला शुरू किया गया था। उस मेले में भारत के 75000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गईं थीं। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कई रोजगार मेलों के जरिए केंद्र सरकार ने अलग-अलग विभागों में 2,18,000 नौकरियां दी हैं।

हर महीने चलेगी ये प्रोसेस

End Of Feed