Solar Model: आपका गांव बनने जा रहा मॉडल विलेज! 1-1 करोड़ रुपये दे रही सरकार; तुरंत करें आवेदन

Solar Model: उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद का एक जिला प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत सोलर मॉडल के तौर पर विकसित किया जाएगा। चयनित गांव में एक करोड़ रुपये की धनराशि से विकास कार्य किए जाएंगे। आइये जानते योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है?

पीएम मुफ्त बिजली योजना

Solar Model: यूपी वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत प्रदेश के हर जिले में एक गांव को सोलर मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना का लाभ सौर्य ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले गांव को मिलेगा, तय मानकों पर खरा उतरने पर उसे चयनित किया जाएगा। चयनित गांव के हिस्से में आने वाले एक करोड़ रुपये से विकास किया जाएगा। इसके तहत हर घर पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगेंगे। इतना ही नहीं कृषि संयंत्र भी मैनुअल से ऑटोमैटिक किए जाएंगे और सभी घरों पर स्ट्रीट या रोड लाइट भी लगाई जाएंगी।

क्या है सूर्य घर बिजली योजना

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) रूफटॉप सोलर स्कीम (Rooftop Solar Scheme) है। इस योजना के तहत लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगा सकते हैं। इससे बनने वाली ऊर्जा को स्वयं इस्तेमाल करने के साथ दूसरे घरों को भी बिजली सप्लाई कर सकते हैं। इससे लोगों की इनकम भी बढ़ेगी।

पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन कैसे करें? (How to apply for PM Surya Ghar Yojana)

  • पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल में पंजीकरण करें और सर्वप्रथम राज्य चुनें।
  • पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन के लिए अपनी विद्युत वितरण कंपनी का चयन करें।
  • आवेदक का बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें
  • लाभार्थी की डिटेल्स के साथ मोबाइल नंबर
  • आवेदक का ईमेल आईडी इंटर करें
End Of Feed