PM Surya Ghar Yojana 2024: कैसे मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, जानें क्या है पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने का प्रोसेस
PM Surya Ghar Yojana 2024 Registration status and Eligibility criteria: इस स्कीम के जरिए सरकार लाभार्थियों के खाते में सीधे सब्सिडी की राशि ट्रांसफर करेगी। सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रति किलोवाट 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। कोई भी नागरिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
PM Surya Ghar Yojana 2024 Registration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आम नागरिकों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए एक स्कीम की शुरुआत की है। स्कीम का नाम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) है। सरकार एक करोड़ घरों को रोशन करने के लिए 75,000 करोड़ रुपये के फंड परिव्यय के साथ योजना की शुरुआत कर रही है। मुफ्त में 300 यूनिट बिजली का लाभ लेने के लिए पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन करना होगा।
कितनी मिलेगी सब्सिडी
इस स्कीम के जरिए सरकार लाभार्थियों के खाते में सीधे सब्सिडी की राशि ट्रांसफर करेगी। सभी लाभार्थियों को नेशनल ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय और पंचायतें इस योजना का नेतृत्व करेंगी। सरकार इस स्कीम के जरिए सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। दरअसल सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है। सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए 60 फीसदी तक सब्सिडी ऑफर कर रही है।
PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना के तहत आवेदन करना आसान है। आप सिर्फ पांच मिनट में https://pmsuryaghar.gov.in अधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
पीएम एम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन कैसे करें- PMSuryaGhar.gov.in पर रजिस्टर करें।
- राज्य और डिस्कॉम चुनें।
- कनेक्शन नंबर दर्ज करें।
- अब मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करें।
- छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन करें
- डिस्कॉम से अनुमोदन प्राप्त होने पर रजिस्टर सेलर से पैनल लगवाएं।
- प्लांट की डिटेल्स शेयर करें।
- नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
- डिस्कॉम मीटर लगाएगा और चेक करेगा।
- डिस्कॉम एक कमीशनिंग रिपोर्ट तैयार करेगा जो लाभार्थियों को आवेदन के 30 दिनों के भीतर सब्सिडी के लिए अपने बैंक खाते को योजना से जोड़ने में सक्षम बनाएगा।
कौन नहीं कर सकता अप्लाई
मुफ्त बिजली स्कीम का लाभ उठाने के लिए छत की एरिया 30Sq.Feet होनी चाहिए। फ्लैट और किराये पर रहने वाले इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
Muft Bijli Yojana Details: सूर्य घर योजना डिटेल्स
सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रति किलोवाट 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा अगर कोई 3 किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल लगवा रहा है, तो उसे 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसलिए जब आप इस स्कीम के लिए आवेदन करें, तो पहले यह देख लें कि आपके घर में हर रोज कितनी बिजली की खपत है। उसके अनुसार ही सोलर पैनल लगवाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited