PM Surya Ghar Yojana 2024: कैसे मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, जानें क्या है पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने का प्रोसेस

PM Surya Ghar Yojana 2024 Registration status and Eligibility criteria: इस स्कीम के जरिए सरकार लाभार्थियों के खाते में सीधे सब्सिडी की राशि ट्रांसफर करेगी। सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रति किलोवाट 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। कोई भी नागरिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

PM Surya Ghar Yojana 2024 Registration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आम नागरिकों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए एक स्कीम की शुरुआत की है। स्कीम का नाम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) है। सरकार एक करोड़ घरों को रोशन करने के लिए 75,000 करोड़ रुपये के फंड परिव्यय के साथ योजना की शुरुआत कर रही है। मुफ्त में 300 यूनिट बिजली का लाभ लेने के लिए पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन करना होगा।

कितनी मिलेगी सब्सिडी

इस स्कीम के जरिए सरकार लाभार्थियों के खाते में सीधे सब्सिडी की राशि ट्रांसफर करेगी। सभी लाभार्थियों को नेशनल ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय और पंचायतें इस योजना का नेतृत्व करेंगी। सरकार इस स्कीम के जरिए सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। दरअसल सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है। सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए 60 फीसदी तक सब्सिडी ऑफर कर रही है।

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना के तहत आवेदन करना आसान है। आप सिर्फ पांच मिनट में https://pmsuryaghar.gov.in अधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

End Of Feed