1 करोड़ लोगों ने इस मुफ्त बिजली योजना के लिए किया अप्लाई, आप भी ऐसे उठाएं फायदा

भारत में घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई थी। सरकार की यह स्कीम भारतीय लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है। इस योजना के तहत खुदको रजिस्टर करने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। आइये आपको बताते हैं कि आप इस योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं और इस योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में भी आपको बताते हैं।

Photo : BCCL
PM Surya Ghar Yojana
PM Surya Ghar Yojana: भारतीय घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सरकार ने 15 फरवरी 2024 को PM सूर्य घर योजना की शुरुआत की थी। लोगों के बीच यह योजना काफी काफी पॉपुलैरिटी बटोर रही है। इस योजना की पसंद का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि योजना के लिए रजिस्टर करने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ के पार जा पहुंची है। इस योजना के तहत आपको 300 यूनिट बिजली फ्री मिलती है और साथ ही सब्सिडी भी मिलती है। योजना के तहत आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना होता है। आइये आपको बताते हैं कि आप इस योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं? साथ ही यह भी बताते हैं कि इस योजना के लिए किस तरह अप्लाई करना होता है और इस योजना का फायदा कौन उठा सकता है?

ऐसे मिलेगा योजना का फायदा

इन 3 आसान स्टेप्स में आप योजना के लिए अप्लाई कर इसका फायदा उठा सकते हैं:
  • पीएम सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmsuryaghar.gov.in) पर जाएं। यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना बिजली बोर्ड चुनें। कंज्यूमर नंबर दर्ज कर आगे बढ़ें। मोबाइल पर आये OTP को दर्ज करने के बाद आगे बढ़ें। आप यहां ईमेल पर आया OTP भी दर्ज करवा सकते हैं।
  • इसके बाद अप्रूवल का इंतजार करें। अप्रूवल मिल जाए तो डिस्कॉम से मान्यता प्राप्त वेंडर से छत पर सोलर पैनल लगवा लें। पैनल इनस्टॉल हो जाने के बाद उसकी जानकारी सबमिट करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें।
  • नेट मीटर लगने के बाद डिस्कॉम वेरीफाई करेगा और अप्रूवल मिलने के बाद कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। सर्टिफिकेट आने के बाद अपने बैंक अकाउंट की जानकारी और एक कैंसल चेक की डिजिटल फोटो जमा करवा दें। इसके बाद सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।
End Of Feed
अगली खबर