PM Ujjwal Yojana: सरकार दे रही है मुफ्त एलपीजी सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं लाभ, नोट करें नियम व शर्तें
PM Ujjwal Yojana Online Apply: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 में की गई। इस योजना के तहत केंद्र सरकार गरीबी रेखा के नीचे और एपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त में गैस सिलेंडर की सब्सिडी देती है। हालांकि इस योजना का लाभ केवल 18 वर्ष से ऊपर की महिलाएं उठा सकती हैं। साथ ही आपके पास बैंक खाता होना चाहिए।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए कैसे अप्लाई करें
- 1 मई 2016 से की गई उज्जवला योजना की शुरुआत।
- इस योजना के तहत महिलाओं को दी जाती है मुफ्त एलपीजी गैस की सब्सिडी।
- गैस सब्सिडी के साथ चूल्हा और रेगुलेटर दिया जाता है मुफ्त।
PM Ujjwal Yojana Online Apply: राज्य व केंद्र सरकार लगातार गांव के गरीब वंचित परिवारों के जीवन को सरल व सुगम बनाने का प्रयास कर (PM Ujjwal Yojana) रही है। बता दें आज भी गांव में ऐसे लाखों परिवार हैं, जिनके पास एलपीजी गैस सिलेंडर (PM Ujjwal Yojana List) नहीं है। जिसके चलते महिलाओं को लकड़ी, चूल्हे या दूसरे संसाधनों का इस्तेमाल कर खाना बनाना पड़ता है। जिससे खाना बनाते वक्त रसोई घर धुएं से भर जाता है, महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लेकर (PM Ujjwal Yojana Registration) आई है। इस योजना के तहत गांव के गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस की सब्सिडी दी जा रही है।
गर्भवती महिलाओं को मिल रहे हैं 6000 रुपये, जानें क्या है पूरी स्कीम, कैसे उठाएं योजना का लाभ
हालांकि इस योजना का लाभ केवल महिलाएं ही उठी सकती हैं। ध्यान रहे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को दिया जा रहा है, जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रही हैं। उज्जवला योजना के तहत पहला सिलेंडर मुफ्त दिया जाता है। साथ में गैस चूल्हा, रेगुलेटर व पाइप दी जाती है। यह योजना गांव के गरीब वंचित परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही हैं, जो आर्थिक तंगी के चलते गैस की सब्सिडी लेने के लिए सक्षम नहीं थे। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि, आप कैसे उज्जवला योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको क्या दस्तावेज चाहिए होंगे।
PM Ujjwal Yojana, क्या है उज्जवला योजनाप्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 में की गई। इस योजना के तहत केंद्र सरकार गरीबी रेखा के नीचे और एपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त में गैस सिलेंडर की सब्सिडी देती है। इस योजना की शुरुआत गरीबी रेखा से नीचे अपना गुजर बसर करने वाले लोगों के जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शुरुआत की गई। हालांकि इस योजना का लाभ केवल 18 वर्ष से ऊपर की महिलाएं उठा सकती हैं। साथ ही आपके पास बैंक खाता होना चाहिए। इस योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सब्सिडी के साथ गैस चूल्हा व रेगुलेटर भी देती है।
बेटियों की पढ़ाई व शादी की न लें टेंशन, मात्र 250 रुपये का निवेश कर भविष्य बनाएं उज्जवल
PM Ujjwal Yojana Eligibility, क्या है नियम व शर्तें- इस योजना का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती हैं।
- एक परिवार की एक महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है।
- लाभार्थी का नाम गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल लिस्ट में होना चाहिए या राशन कार्ड होना चाहिए।
- आवेदकर्ता महिलाओं के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचानपत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
PM Ujjwal Yojana Online Apply, कैसे करें उज्जवला योजना के लिए अप्लाई- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Ujjwala Yojana Download Form PDF पर क्लिक करें।
- आपका फॉर्म स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक फोटोकॉपी निकाल लें।
- अब आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
- यहां मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- इसके बाद पास के गैस Indian Gas या Bharat Gas एजेंसी पर जाकर फॉर्म जमा कर दें।
- वेरिफिकेशन के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन आसानी से दे दिया जाएगा।
ध्यान रहे इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क जमा नहीं करना है। इसके अलावा आप पास के गैस एजेंसी पर भी जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको आसानी से आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
EPFO सदस्यों की संख्या में 7.6% का आया उछाल, 7.37 करोड़ हुई कुल सदस्यों की संख्या
NPS: रिटायर होने के बाद भी कर सकते हैं NPS में इन्वेस्ट? जान लीजिये नियम
Post Office Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में अब नहीं मिलेगा ब्याज, निवेशकों को पैसा निकालने को कहा गया
Fixed Deposits: सीनियर सिटिजन्स के लिए FD रेट में हुआ बदलाव? जानें कौन सा बैंक दे रहा है कितना, देखें लेटेस्ट ब्याज दर
Kisan Vikas Patra: पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited