PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में किसे मिलता है फ्री सिलेंडर, ऐसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर और गैस कनेक्शन देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उज्ज्वला योजना का लाभ कौन उठा सकता है? आज हम आपको उज्ज्वला योजना की पात्रता और योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में किसे मिलता है फ्री सिलेंडर, ऐसे करें अप्लाई

PM Ujjwala Yojana: देश के सभी घरों में गैस सिलेंडर हों और कहीं भी लकड़ी से खाना न बनाना पड़े इसी मकसद के साथ केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत गरीब तबके के परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर और गैस कनेक्शन दिया जाता है। क्या आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाना चाहते हैं? आइये आपको बताते हैं कि PM उज्ज्वला योजना का लाभ कौन उठा सकता है और इस योजना के लिए आप किस तरह आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: किसे मिलता है लाभ?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती हैं और महिला, भारतीय नागरिक होनी चाहिए। आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार की वार्षिक कमाई 1 लाख रुपये से कम और शहरी क्षेत्रों में 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए और साथ ही महिला का राशन कार्ड होना भी जरूरी है। अगर महिला के नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन है तो भी वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं।
End Of Feed