PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में किसे मिलता है फ्री सिलेंडर, ऐसे करें अप्लाई
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर और गैस कनेक्शन देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उज्ज्वला योजना का लाभ कौन उठा सकता है? आज हम आपको उज्ज्वला योजना की पात्रता और योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में किसे मिलता है फ्री सिलेंडर, ऐसे करें अप्लाई
PM Ujjwala Yojana: देश के सभी घरों में गैस सिलेंडर हों और कहीं भी लकड़ी से खाना न बनाना पड़े इसी मकसद के साथ केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत गरीब तबके के परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर और गैस कनेक्शन दिया जाता है। क्या आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाना चाहते हैं? आइये आपको बताते हैं कि PM उज्ज्वला योजना का लाभ कौन उठा सकता है और इस योजना के लिए आप किस तरह आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: किसे मिलता है लाभ?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती हैं और महिला, भारतीय नागरिक होनी चाहिए। आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार की वार्षिक कमाई 1 लाख रुपये से कम और शहरी क्षेत्रों में 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए और साथ ही महिला का राशन कार्ड होना भी जरूरी है। अगर महिला के नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन है तो भी वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: New TVS Jupiter 110 Launched: नए और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ TVS जुपिटर, पहले से बेहतर माइलेज भी मिलेगी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: ऐसे करें अप्लाई
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
स्टेप 1: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां आपको अप्लाई फॉर उज्ज्वला 3.0 न्यू कनेक्शन का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद आपके सामने नया पेज खलेगा जहां से आपको कोई भी एक गैस कंपनी (इंडेन, भारतगैस या HP) को चुन लेना है। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंपनी की वेबसाइट खुलेगी।
स्टेप 3: कंपनी की वेबसाइट पर भी अप्लाई फॉर उज्ज्वला 3.0 न्यू कनेक्शन का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने डिस्ट्रीब्यूटर्स की लिस्ट आएगी। अब आपको अपना नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर चुन लेना है।
स्टेप 4: नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर चुनने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना और इसका प्रिंट निकलवा लेना है।
स्टेप 5: फॉर्म को ध्यान से भरें और इसके साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी लगाने के बाद इसे गैस एजेंसी में जमा करवा दें। गैस एजेंसी वेरीफाई करने के बाद आपको मुफ्त में गैस देना शुरू कर देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited