Vidyalakshmi: बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक का एजुकेशन लोन, किसे और कैसे मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ

भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को रहत देने के उद्देश्य से एक काफी बड़ा फैसला लिया है। 8 लाख रुपये सालाना आय से कम कमाने वाले परिवारों के बच्चों को सरकार की तरफ से बिना गारंटी के 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा। इस लोन का इस्तेमाल कर बच्चे जाने-माने संस्थानों से उच्च शिक्षा का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

Vidyalakshmi

बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक का एजुकेशन लोन, किसे और कैसे मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ

Vidyalakshmi: पिछले कुछ सालों में उच्च शिक्षा पर होने वाला खर्च काफी बढ़ गया है। इस बढ़े हुए खर्च का भार अक्सर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंध रखने वाले छात्रों को उठाना पड़ता है, जिसकी वजह से उनका उच्च शिक्षा का सपना पूरा नहीं हो पाता है। अब ऐसा न हो इसीलिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 8 लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा, वो भी बिना गारंटी। हाल ही में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस योजना पर मुहर लगा दी गई है।

ब्याज पर सबसिडी भी मिलेगी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इस योजना के बारे में जानकारी साझा की है। योजना के बारे में महत्त्वपूर्ण बातें बताते हुए उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना (Vidyalakshmi Yojana) के तहत लोन लेने के लिए छात्र को किसी गारंटर या किसी प्रकार की गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार इस योजना पर लगने वाले ब्याज पर 3% की सब्सिडी भी देगी। कोई भी स्टूडेंट जो उच्च शिक्षा के लिए किसी बड़े संस्थान में एडमिशन लेने जा रहा है, वो इस योजना का लाभ उठा सकता है।

यह भी पढ़ें: Share Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को बढ़त मिलने से भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, 1008 पॉइंट्स उछला सेंसेक्स

किसे मिलेगा लोन (Vidyalakshmi Yojana Eligibility)

  • जिस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया गया है वो NIRF ऑल इंडिया रैंकिंग में टॉप 100 और स्टेट में टॉप 200 में शामिल होना चाहिए।
  • स्टूडेंट की सालाना कमाई 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • 7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।

कैसे करें अप्लाई? (PM Vidyalakshmi How To Apply)

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का वेरिफिकेशन डिजीलॉकर के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए छात्रों को विद्यालक्ष्मी के आधिकारिक पोर्टल (Vidyalakshmi Portal) पर जाकर करना होगा। हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को इस योजना के तहत लोन प्रदान किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited