Vidyalakshmi: बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक का एजुकेशन लोन, किसे और कैसे मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ

भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को रहत देने के उद्देश्य से एक काफी बड़ा फैसला लिया है। 8 लाख रुपये सालाना आय से कम कमाने वाले परिवारों के बच्चों को सरकार की तरफ से बिना गारंटी के 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा। इस लोन का इस्तेमाल कर बच्चे जाने-माने संस्थानों से उच्च शिक्षा का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक का एजुकेशन लोन, किसे और कैसे मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ

Vidyalakshmi: पिछले कुछ सालों में उच्च शिक्षा पर होने वाला खर्च काफी बढ़ गया है। इस बढ़े हुए खर्च का भार अक्सर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंध रखने वाले छात्रों को उठाना पड़ता है, जिसकी वजह से उनका उच्च शिक्षा का सपना पूरा नहीं हो पाता है। अब ऐसा न हो इसीलिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 8 लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा, वो भी बिना गारंटी। हाल ही में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस योजना पर मुहर लगा दी गई है।

ब्याज पर सबसिडी भी मिलेगी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इस योजना के बारे में जानकारी साझा की है। योजना के बारे में महत्त्वपूर्ण बातें बताते हुए उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना (Vidyalakshmi Yojana) के तहत लोन लेने के लिए छात्र को किसी गारंटर या किसी प्रकार की गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार इस योजना पर लगने वाले ब्याज पर 3% की सब्सिडी भी देगी। कोई भी स्टूडेंट जो उच्च शिक्षा के लिए किसी बड़े संस्थान में एडमिशन लेने जा रहा है, वो इस योजना का लाभ उठा सकता है।

End Of Feed