PM Vishwakarma Yojana Registration: क्या है पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, जानें किसे मिलेगा लाभ - कैसे करें आवेदन

PM Vishwakarma Yojana Registration: विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 लाख विश्वकर्मा परिवारों को शानदार तोहफा दिया है। इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय के लोगों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यहां आप पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेज से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Yojana Registration: क्या है पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, कैसे करें अप्लाई

PM Vishwakarma Scheme, PM Vishwakarma Yojana Registration, PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2023: आज यानी 17 सितंबर को देशभर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जा (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana) रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के शिल्पकारों, कारीगरों और गरीब व वंचित परिवारों को शानदार तोहफा दिया है। हाल ही में पीएम मोदी ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना का उद्देश्य देशभर के करीब 30 लाख विश्वकर्मा परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना है तथा आर्थिक सहायता प्रदान (PM Vishwakarma Yojana Registration) करना है।

बता दें इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल (PM Vishwakarma Yojana Online Apply) सम्मान योजना। इस योजना का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से भी किया था। वहीं भारत सरकार ने इस योजना का ऐलान वित्त वर्ष 2023-24 को पेश करते हुए भी किया था। इस योजना का उद्देश्य देशभर में स्वरोजगार को उन्नति देना व गरीब विश्वकर्मा परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

PM Vishwakarma Scheme: विश्वकर्मा समुदाय के 140 जातियों को मिलेगा लाभइसके जरिए क्षेत्र गरीब विश्वकर्मा परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी है। साथ ही स्थानीय उत्पादों व सदियों पुरानी परंपरा और संस्कृति जीवित करना है। इसके लिए पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर कारीगरों का बायोमेट्रिक पंजीकरण करवाया जाएगा। इसके बाद पंजीकृत कारीगरों को संबंधित क्षेत्र में निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कारीगरों को प्रमाणपत्र के साथ औजार खरीदने के लिए 15000 रुपये दिए जाएंगे।

यहां आप पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। साथ ही पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

End Of Feed