पीएम विश्वकर्मा योजना में बिना गांरटी के मिलेगा 3 लाख का लोन, जानें कौन उठा सकता है फायदा
सरकार ने इस वर्ग को ध्यान में रखते हुए विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम जरिए लोगों को सरकार तीन लाख रुपये का लोन मुहैया कराएगी। विश्वकर्मा योजना में शामिल लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
PM Vishwakarma Yojana, PM Vishwakarma Yojana loan, विश्वकर्मा योजना,
PM Vishwakarma Yojana 2023: केंद्र सरकार (Central Government) ने पिछले महीने पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों की मदद के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। इस स्कीम के जरिए सरकार उन लोगों की मदद करेगी, जो पारंपरिक कौशल के काम से जुड़े हैं। इनमें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल रखने वाले लोग शामिल हैं। सरकार ने इस वर्ग को ध्यान में रखते हुए विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम जरिए लोगों को सरकार तीन लाख रुपये का लोन मुहैया कराएगी।
कितना लगेगा ब्याज?
सरकार ने कहा है कि विश्वकर्मा योजना के जरिए पारंपरिक कौशल से जुड़े काम करने वालों को तीन लाख रुपये का लोन पांच फीसदी के ब्याज पर दिया जाएगा। अगर कोई इस स्कीम के जरिए लोन के लिए अप्लाई करता है, तो उसे पहले एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी। अगर वह व्यक्ति 18 महीने में एक लाख रुपये के लोन को चुका देता है, तो उसे अतिरिक्त 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
यानी एक बार लोन का पूरा पेमेंट करने के बाद व्यक्ति अतिरिक्त दो लाख रुपये के लोन लेने की कैटेगरी में आ जाएगा। इस तरह वो तीन लाख रुपये तक लोन इस स्कीम के जरिए ले सकता है। सरकार के अनुसार, विश्वकर्मा योजना में शामिल लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। साथ ही टूलकिट के लिए 15,000 रुपये का ग्रांट दिया जाएगा।
18 पारंपरिक काम को किया गया है शामिल
पीएम विश्वकर्मा योजना में बढ़ई, सुनार, लोहार, राजमिस्त्री, पत्थर से मूर्ति तराशने वाले मूर्तिकार, नाई समेत 18 पारंपरिक काम को शामिल किया गया है। बढ़ई, नाव बनाने वाला नाविक, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, मोची, मेसन (राजमिस्त्री), टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/ बनाने वाले, गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, नाई, माला बनाने वाले, धोबी और दर्जी को पीएम विश्वकर्मा योजना में शामिल किया गया है।
ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
पीएम विश्वकर्मा योजना में अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन करें। ओटीपी मिलने के बाद मोबाइल नंबर और आधार वेरिफाई करें। पूरा नाम, पता और काम की जानकारी देते हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। आपकी डिजिटल आईडी जनरेट हो जाएगी। उसे डाउनलोड करें।
इसके बाद जो भी आपसे डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएं, उन्हें अपलोड करें। फिर संबंधित विभाग आपके डिटेल को पहले वेरिफाई करेगा। सभी जानकारियां सही होने पर आपका लोन मंजूर हो जाएगा। आपको बिना किसी गारंटी का लोन बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और लोकल या या राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों की मदद से दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited