पीएम विश्वकर्मा योजना में बिना गांरटी के मिलेगा 3 लाख का लोन, जानें कौन उठा सकता है फायदा

सरकार ने इस वर्ग को ध्यान में रखते हुए विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम जरिए लोगों को सरकार तीन लाख रुपये का लोन मुहैया कराएगी। विश्वकर्मा योजना में शामिल लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Yojana, PM Vishwakarma Yojana loan, विश्वकर्मा योजना,

PM Vishwakarma Yojana 2023: केंद्र सरकार (Central Government) ने पिछले महीने पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों की मदद के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। इस स्कीम के जरिए सरकार उन लोगों की मदद करेगी, जो पारंपरिक कौशल के काम से जुड़े हैं। इनमें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल रखने वाले लोग शामिल हैं। सरकार ने इस वर्ग को ध्यान में रखते हुए विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम जरिए लोगों को सरकार तीन लाख रुपये का लोन मुहैया कराएगी।

कितना लगेगा ब्याज?

सरकार ने कहा है कि विश्वकर्मा योजना के जरिए पारंपरिक कौशल से जुड़े काम करने वालों को तीन लाख रुपये का लोन पांच फीसदी के ब्याज पर दिया जाएगा। अगर कोई इस स्कीम के जरिए लोन के लिए अप्लाई करता है, तो उसे पहले एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी। अगर वह व्यक्ति 18 महीने में एक लाख रुपये के लोन को चुका देता है, तो उसे अतिरिक्त 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

यानी एक बार लोन का पूरा पेमेंट करने के बाद व्यक्ति अतिरिक्त दो लाख रुपये के लोन लेने की कैटेगरी में आ जाएगा। इस तरह वो तीन लाख रुपये तक लोन इस स्कीम के जरिए ले सकता है। सरकार के अनुसार, विश्वकर्मा योजना में शामिल लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। साथ ही टूलकिट के लिए 15,000 रुपये का ग्रांट दिया जाएगा।

End Of Feed