PMJJBY: साल में एक बार भरें 436 रुपये का प्रीमियम, मिलेगा 2 लाख का बीमा
जीवन अनिश्चितताओं से भरा हुआ होता है। ऐसे में अपने परिवार और चाहने वालों को सुरक्षित वित्तीय भविष्य प्रदान करने के लिए लाइफ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए। अगर आप एक अच्छे टर्म लाइफ इंश्योरेंस की खोज में हैं, तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस योजना में आपको सालाना केवल 436 रुपए का प्रीमियम भरना होता है और लाभार्थी की मृत्यु होने पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपए मिलते हैं।

436 रुपये सालाना भरें और पाएं 2 लाख रुपये का बीमा
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: अपने परिवार और चाहने वालों को हम सभी वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य प्रदान करना चाहते हैं। लेकिन जीवन अनिश्चितताओं से भरा हुआ होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार या चाहने वालों को सुरक्षित भविष्य देना चाहते हैं, तो आपको लाइफ इंश्योरेंस जरूर ले लेना चाहिए। अगर आप भी एक टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान की खोज में हैं, तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस योजना में आपको सालाना सिर्फ 436 रुपये का प्रीमियम जमा करना होता है। किसी भी प्रकार से पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर परिवार या फिर नॉमिनी को बीमा के 2 लाख रुपए मिलते हैं। आईए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में मिलने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।
क्या है PMJJBY?प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सरकार द्वारा शुरू की गई एक टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद ही बीमा का पैसा मिलता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में इनवेस्ट करने पर हर साल 25 से 31 मई के बीच में आपके बैंक अकाउंट से अपने आप 436 रूपये काट लिए जाते हैं। जब आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में इन्वेस्ट करते हैं तो आपसे इस कटौती के लिए सहमति ली जाती है।
यह भी पढ़ें: RBI Repo Rate: नहीं घटा रेपो रेट, कम नहीं होगी आपकी EMI
कवर और अन्य जरूरी बातेंप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का कवर 1 जून से 31 मई के बीच होता है। इसका सीधा मतलब यह है कि आप पॉलिसी कभी भी खरीदे लेकिन आपको 1 जून से अगले साल 31 मई के बीच इसका कवर मिलता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में इन्वेस्ट करने के लिए कि आपके पास एक बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। आप इस योजना का लाभ प्राइवेट कंपनियों के साथ-साथ भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम से भी ले सकते हैं।
कौन उठा सकता है योजना का लाभ?इस बीमा स्कीम का लाभ देश के हर वर्ग के लोग उठा सकते हैं। साल 2015 में जीवन ज्योति बीमा स्कीम की शुरुआत सरकार ने इसलिए की थी, ताकी कम प्रीमियम पर देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बीमा कवर मिल सके। कोई भी नागरिक सालाना प्रीमियम का भुगतान कर इस स्कीम का लाभ उठा सकता है। वह अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम के जरिए बीमा पॉलिसी खरीद सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

परिवार के मृत सदस्य का पैन कार्ड कैसे कैंसिल करें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Explainer: क्या होता है ब्लूचिप फंड्स? एक साल में दिया 16% रिटर्न और जोखिम भी कम

Airport travel Advisory: दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन जारी, चाक-चौबंद हुई सुरक्षा

सियासत, महंगाई और आर्थिक आंकड़े? जानें अगले हफ्ते मार्केट पर किसका चलेगा जादू

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: भारत-पाक सीजफायर के बीच कई ट्रेनें कैंसिल, सफर से पहले देखें नई लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited