PMJJBY: मात्र 1.20 रुपये में 2 लाख का बीमा कवर, जानें क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कैसे करें अप्लाई

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) Registration Form: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। हालांकि 1 जून 2022 से इसके प्रीमियम दरों को 330 रुपये से बढ़ाकर 436 रुपये कर दिया गया है। इस योजना के जरिए आप अपनी गैरमौजूदगी में अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

पीएम जीवन ज्योति योजना क्या है, कैसे उठाएं लाभ

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) Registration Form: राज्य व केंद्र सरकार गांव के गरीब, वंचित और श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए आए दिन नई योजनाओं का संचालन कर रही है। इन्हीं में से एक योजना है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना। इस योजना के तहत रोजाना मात्र 1.20 रुपये का निवेश कर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करवा सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब, वंचित और श्रमिकों को इस बीमा के कवर से जोड़ना है तथा उनके भविष्य को सुरक्षित (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Form) करना है। इस योजना के जरिए आप अपनी गैरमौजूदगी में अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। बता दें एलआईसी व बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा सुरक्षा बीमा का प्रीमियम ज्यादा वसूला (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Premium)जाता है। यही कारण है कि आम आदमी इससे कतराते हैं। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इस योजना के अंतर्गत आपका पंजीकरण होते ही बैंक खाते से तय तारीख को निश्चित प्रीमियम राशि काट ली जाएगी। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी मेडिकल चेकअप की जरूरत नहीं होती। वहीं 55 साल की उम्र में भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है, जबकि प्राइवेट इश्योरेंस कंपनियों द्वारा 50 की उम्र के बाद लाइफ इंश्योरेंस नहीं दिया जाता है। यहां टर्म प्लान को प्रतिवर्ष नवीकरण करवाना होता है। ऐसे में यदि आप भी सालाना मात्र 436 रुपये के प्रीमियम में अपनी लाइफ सुरक्षित करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह योजना काम की है। यहां आप योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed