PNB के ग्राहक ध्यान दें! आपके पैसे की सेफ्टी के लिए बैंक लेकर आया नया फीचर, ऐसे करें एक्टिवेट
Attention PNB Users: जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच बड़ी संख्या में लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हुए, जिसकी वजह से उन्हें 1,750 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। बैंक ने कहा है कि यह सेफ्टी रिंग साइबर अपराध के मामले में अतिरिक्त सुरक्षा लेयर प्रदान करता है।
(Image Source: iStock)
Attention PNB Users: पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में साइबर फ्रॉड के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म में 'सेफ्टी रिंग' नाम से एक नया सेफ्टी फीचर लागू किया है। पीएनबी ने एक बयान में कहा कि यह सेफ्टी फीचर जालसाजों के अनधिकृत एक्सेस के मामले में संभावित नुकसान को कम करने के लिए एक अतिरिक्त सेफ्टी लेयर प्रदान करता है।
जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच बड़ी संख्या में लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हुए, जिसकी वजह से उन्हें 1,750 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। गृह मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर 7.4 लाख साइबर अपराध शिकायतें दर्ज की गईं।
ऑप्शनल सेफ्टी फीचर
सेफ्टी रिंग ग्राहकों के लिए ऑप्शनल फीचर है, जिसके जरिए वो अपने रोजाना के ट्रांजेक्शन लिमिट को सेट कर सकते हैं। इसके जरिए ग्राहकों को ऑनलाइन क्लोजर पर टर्म डिपॉजिट के संबंध में रोजाना की लेनदेन की सीमा को निर्धारित करने या निर्धारित सीमा राशि तक टीडी पर ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने की अनुमति देता है।
लिमिट निर्धारित करने का विकल्प
ग्राहकों के पास ब्रॉन्च में व्यक्तिगत रूप से या IBS/MBS के जरिए डिजिटल रूप से लिमिट निर्धारित करने का विकल्प है। IBS यूजर्स लॉग इन करके, सेफ्टी रिंग का चयन करके और तय लिमिट राशि दर्ज करके इमरजेंसी सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। इसके बाद उन्हें अपना OTP, ट्रांजेक्शन पासवर्ड प्रदान करना होगा और पहले से सेट किए गए दो सुरक्षा प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
ET की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने मई 2024 में प्रतिदिन औसतन 7,000 साइबर अपराध शिकायतें दर्ज कीं, जो 2021-2023 से 113.7% और 2022-2023 से 60.9% की वृद्धि दर्शाती हैं, जिनमें से 85% वित्तीय ऑनलाइन धोखाधड़ी थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited