PNB Mega e-Auction: PNB दे रहा सस्ते में मकान, दुकान और जमीन खरीदने का मौका, करना होगा ये काम

PNB Mega e-Auction: पंजाब नेशनल बैंक ने एक्स पर (पहले ट्विटर) मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी दी है। ​​अगर व्यक्ति लिए गए कर्ज को चुकाने में असफल रहता है, बैंक उसकी गिरवी रखी प्रॉपर्टी को नीलाम कर अपनी रकम की वसूली करता है। ऑक्शन में भाग लेकर अपनी पसंद के अनुसार प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।

PNB Mega E Auction

PNB Mega e-Auction: देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक सस्ते दाम पर मकान, दुकान और प्लॉट खरीदने का मौका दे रहा है। अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ई-ऑक्शन (PNB E-Auction) आयोजित कर रहा है। इसमें, रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी, कमर्शियल प्रॉपर्टी, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी और एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी शामिल है। आप इस ई-ऑक्शन में भाग लेकर अपनी पसंद के अनुसार प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।

कितनी संपत्तियों की लगेगी बोली

पंजाब नेशनल बैंक ने एक्स पर (पहले ट्विटर) मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि देशभर में इस ई-ऑक्शन आयोजन किया जा रहा है। 18 जनवरी को संपत्तियों को खरीदने के लिए बोली लगेगी। बैंक कर्ज में डूबी अपने पैसे को वसूलने के लिए लोगों द्वारा गारंटी के तौर पर रखी प्रपॉर्टी को ऑक्शन में नीलाम करता है। PNB की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 12,874 रेसिडेंशियल, 2,396 कमर्शियल, 1,156 इंडस्ट्रियल और 102 एग्रीकल्चरल प्रॉपर्टी को नीलामी में बेच रहा है।

किसकी प्रॉपर्टी नीलाम करता है बैंक

ये वो प्रॉपर्टीज हैं जो डिफॉल्ट की सूची में हैं। PNB के इस मेगा ऑक्शन में भाग लेने के लिए https://ibapi.in पर क्लिक कर सभी डिटेल्स जानकारी हासिल कर सकते हैं। बैंक लोगों को कर्ज देते वक्त गारंटी के तौर पर उनकी रेसिडेंसियल या फिर कमर्शियल प्रॉपर्टी को अपने पास गिरवी रख लेते हैं।

End Of Feed