PNB में है लॉकर तो करना होगा ये काम, वरना नहीं कर पाएंगे यूज, बैंक ने बदला नियम
PNB Revised Locker Agreement: आरबीआई के नियमों के मुताबिक यदि लॉकर एग्रीमेंट साइन न किया जाए (तय समय में) तो बैंक उसे फ्रीज कर सकता है। बता दें कि इससे पहले एसबीआई ने लॉकर एग्रीमेंट में बदलाव किए थे।
पीएनबी ने शुरू किया नया लॉकर एग्रीमेंट
- पीएनबी ने नया लॉकर एग्रीमेंट पेश किया
- साइन न करने पर लॉकर एक्सेस नहीं कर पाएंगे
- 1250 रु से 10000 रु तक है लॉकर का चार्ज
PNB Revised Locker Agreement: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों के अधिकारों को शामिल करते हुए एक संशोधित/सप्लीमेंट्री लॉकर एग्रीमेंट जारी किया है। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि लॉकर होल्डिंग यूनिट (जिस शाखा में उनका लॉकर है) से संपर्क करें और नए लॉकर एग्रीमेंट को पूरा करें। नए एग्रीमेंट के लिए स्टाम्प पेपर के अलावा किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है। ध्यान रहे कि स्टांप ड्यूटी ग्राहक को वहन करनी होगी। एग्रीमेंट के लिए लागू शुल्क स्टेट स्टाम्प एक्ट के अनुसार लगाए जाएंगे। लॉकर कॉन्ट्रैक्ट के लिए ग्राहकों को ब्रांच जाना होगा।
ये भी पढ़ें - Credit Card लोन के जाल में फंस गए, परेशान न हों, इन टिप्स की मदद से पाएं छुटकारा
कुल तरह के बैंक लॉकर
पीएनबी 13 अलग-अलग साइज के लॉकर ऑफर करता है। इसलिए, इन सभी लॉकरों को अलग-अलग साइज के अनुसार पांच कैटेगरियों में कैटेग्राइज किया जा रहा है।
अगर नया एग्रीमेंट न किया तो फ्री हो जाएगा लॉकर
आरबीआई के नियमों के मुताबिक यदि लॉकर एग्रीमेंट साइन न किया जाए (तय समय में) तो बैंक उसे फ्रीज कर सकता है। बता दें कि इससे पहले एसबीआई ने लॉकर एग्रीमेंट में बदलाव किए थे।
कितना है लॉकर चार्ज
- स्मॉल - ग्रामीण इलाकों में 1250 रु और शहरी इलाकों में 2000 रु
- मीडियम - ग्रामीण इलाकों में 2500 रु और शहरी इलाकों में 3500 रु
- लार्ज - ग्रामीण इलाकों में 3000 रु और शहरी इलाकों में 5500 रु
- वेरी लार्ज - ग्रामीण इलाकों में 6000 रु और शहरी इलाकों में 8000 रु
- एक्स्ट्रा लार्ज - ग्रामीण इलाकों में 10000 रु और शहरी इलाकों में भी 10000 रु
जान लीजिए ये अहम नियम
ग्राहकों को लॉकर का उपयोग करने की अनुमति केवल तब तक है जब तक वे किराया चुकाते हैं। कई बैंकों द्वारा नए सेफ डिपॉजिट लॉकर एग्रीमेंट पेश किए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि ग्राहक लॉकर का उपयोग केवल वैध उद्देश्यों, जैसे ज्वेलरी और दस्तावेजों को रखने के लिए कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited