Post Office Gram Suraksha Yojana: रोजाना 50 रुपये बचाकर पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 35 लाख
Post Office Gram Suraksha Yojana: ग्राम सुरक्षा योजना के लिए आप हर रोज 50 रुपये बचाकर अपने भविष्य के लिए बड़ी रकम जमा कर सकते हैं। इस स्कीम को रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत चलाया जाता है। आमतौर पर पोस्ट ऑफिस में निवेश को सुरक्षित माना जाता है।
Post office Gram Suraksha Yojana
Post Office Gram Suraksha Yojana: भारत का पोस्ट ऑफिस देश के नागरिकों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाता है। इसके पास हर उम्र के लोगों के लिए सेविंग स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स लोगों के बीच बेहद ही पॉपुलर हैं। इनमें से एक है ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana)। यह स्कीम खासतौर पर ग्रामीणों के लिए है। इस स्कीम को रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत चलाया जाता है।
ग्राम सुरक्षा योजना के लिए आप हर रोज 50 रुपये बचाकर अपने भविष्य के लिए बड़ी रकम जमा कर सकते हैं। आमतौर पर पोस्ट ऑफिस में निवेश को सुरक्षित माना जाता है। इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स निवेश किया है।
कौन कर सकता है इस स्कीम में निवेश
ग्राम सुरक्षा में निवेश करने के लिए कम से कम 19 साल की उम्र होनी चाहिए और अधिकतम 55 साल का व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकता है। ग्राम सुरक्षा योजना का सम एश्योर्ड 10,000 रुपये है और मैक्सिमम 10 लाख रुपये तक इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है।
प्रीमियम मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं। अगर कोई इस पॉलिसी को सरेंडर करना चाहता है, तो स्कीम शुरू होने की तारीख से तीन साल बाद इसे सरेंडर कर सकता है। इस स्कीम में निवेश करने वालों को चार साल बाद लोन की सुविधा मिलती है।
निवेश का गुणा-गणित
अगर कोई व्यक्ति हर महीने 1500 रुपये जमा करता है, तो उसे स्कीम के मैच्योर होने पर करीब 35 लाख रुपये मिलेंगे। मान लीजिए कि आपकी उम्र 19 साल है और आपने 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा स्कीम खरीदी।
अब आपको लॉन्ग टर्म तक यानी 55 साल तक हर महीने 1515 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। यानी आपको इसके लिए हर दिन सिर्फ 50 रुपये बचाने होंगे। पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने वाले को 80 साल की उम्र पूरी होन पर पूरी रकम यानी 35 लाख रुपये सौंप दिए जाते हैं। स्कीम में निवेश पर पांच साल के बाद बोनस भी मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited