Kisan Vikas Patra: पोस्ट की सबसे जबरदस्त ब्याज वाली स्कीम, इतने महीने में डबल हो जाएगा पैसा

Post Office Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश की राशि पर पर ब्याज का कैलकुलेशन कम्पाउंडिंग आधार पर होता है। किसान विकास पत्र को पैसा डबल करने वाली स्कीम के रूप में भी जाना जाता है।

Kisan Vikas Patra
Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की कई स्मॉल सेविंग स्कीम लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है। इनमें से एक है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)। अगर आप इन दिनों निवेश के लिए किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं, जहां बेहतर रिटर्न के साथ-साथ आपकी राशि भी सुरक्षित रहे तो यह स्कीम आपके लिए हो सकती है। किसान विकास पत्र को पैसा डबल करने वाली स्कीम के रूप में भी जाना जाता है। क्योंकि इसमें निवेश की राशि 115 महीने में डबल हो जाती है। यानी पांच लाख रुपये 115 महीने में 10 लाख में तब्दील हो जाएगा।

ब्याज का कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश की राशि पर पर ब्याज का कैलकुलेशन कम्पाउंडिंग आधार पर होता है। इस स्कीम में निवेश की राशि पर सरकार 7.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज ऑफर कर रही है। किसान विकास पत्र में 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है।

ब्याज की समीक्षा

इस स्कीम में आपकी निवेश की राशि 115 महीने में डबल हो जाएगी। हालांकि, मैच्योरिटी अवधि पहले 123 महीने थी, जिसे घटाकर पहले 120 महीने और फिर 115 महीने कर दिया गया है। इस वजह से किसान विकास पत्र स्कीम पहले के मुकाबले अब और अधिक फायदेमंद हो गई है। किसान विकास पत्र में निवेश पर सात फीसदी से अधिक का सालाना ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा सरकार हर तीन महीने पर करती है।
End Of Feed